18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी विषयों की दी परीक्षा, रिजल्ट में एक्सपेल्ड

रिजल्ट के साइड इफेक्ट. मार्क्‍सशीट नहीं, एक्सपेल्ड का प्रिंट आउट लेकर इंटर काउंसिल पहुंची शिल्पा कुमारी परीक्षा में शामिल तो हुई, लेकिन नहीं बनाया गया एटेंडेंस पटना : सारे विषयों की परीक्षा में शामिल हुई. सारे पेपर अच्छे गये. लेकिन, जब रिजल्ट आया, तो उसे एक्सपेल्ड कर दिया गया. अब जब शिल्पा कुमारी इंटर काउंसिल […]

रिजल्ट के साइड इफेक्ट. मार्क्‍सशीट नहीं, एक्सपेल्ड का प्रिंट आउट लेकर इंटर काउंसिल पहुंची शिल्पा कुमारी

परीक्षा में शामिल तो हुई, लेकिन नहीं बनाया गया एटेंडेंस

पटना : सारे विषयों की परीक्षा में शामिल हुई. सारे पेपर अच्छे गये. लेकिन, जब रिजल्ट आया, तो उसे एक्सपेल्ड कर दिया गया. अब जब शिल्पा कुमारी इंटर काउंसिल पहुंची, तो उसे इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है कि कदाचार करते हुए वो परीक्षा देते समय पकड़ी नहीं गयी, तो फिर उसे रिजल्ट में एक्सपेल्ड (निष्कासित) क्यूं बताया जा रहा है.

फुलवारीशरीफ हाइस्कूल की छात्र शिल्पा कुमारी (रौल नंबर 10031, रौल कोड 17080) ने बताया कि इंटर साइंस की परीक्षा के लिए उसका परीक्षा केंद्र दयानंद कन्या उच्च विद्यालय में था. सारे विषयों की परीक्षा दी. मैंने कोई चोरी नहीं की. ना ही मुङो परीक्षा के दौरान एक्सपेल्ड किया गया. लेकिन, जब रिजल्ट निकला, तो मुङो एक्सपेल्ड में शामिल कर दिया गया है.

टीचर ने नहीं बनाया एटेंडेंस

शिल्पा कुमारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर दो दिनों की परीक्षा फिजिक्स व मैथ की विषय की परीक्षा अच्छे से हुआ. 25 फरवरी को केमेस्ट्री की परीक्षा थी. परीक्षा देकर घर आयी.

जब तीसरे दिन 27 फरवरी को इंगलिश की परीक्षा देने गयी, तो टीचर ने परीक्षा दिलवाने से मना कर दिया. कारण पूछने पर बताया कि मैंने रसायनशास्त्र की परीक्षा देने के बाद उत्तर पुस्तिका जमा नहीं की हूं. ऐसे में टीचर ने वापस घर जाने की सलाह दी. घर चली जाओ नहीं तो पुलिस पकड़ लेगी. शिल्पा ने बताया कि मैं तुरंत सेंटर पर मौजूद मजिस्ट्रेट से मिली.

मजिस्ट्रेट को सारी बातों से अवगत कराया. कहा कि मैंने केमेस्ट्री विषय की उत्तर पुस्तिका को जमा कर दिया था. फिर मजिस्ट्रेट के सहयोग से मैं परीक्षा हॉल में बैठी. लेकिन, टीचर ने मेरा एटेंडेंस नहीं बनाया. 28 फरवरी को 50 हिंदी व 50 इंगलिश विषय की परीक्षा थी. इसका भी एटेंडेंस नहीं बनाया.

परीक्षा बाद काउंसिल में दिया था आवेदन

सारी विषयों की परीक्षा होने के बाद शिल्पा ने इंटर काउंसिल में परीक्षा नियंत्रक से भी मिली.

उन्हें आवेदन देकर सारी बातों की जानकारी भी दिया. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि रिजल्ट पर इसका कोई असर नहीं होगा. उसका रिजल्ट सही आयेगा. इसके बाद शिल्पा निश्चित हो गयी. लेकिन, अब जब इंटर साइंस का रिजल्ट आया, तो उसे परीक्षा से एक्सपेल्ड कर दिया गया.

गलती स्कूल की सजा, भुगत रही छात्र

इंटर व मैट्रिक की परीक्षा के दौरान घटी यह घटना कोई नयी नहीं है. अक्सर इंटर व मैट्रिक की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका बदल देने, उत्तर पुस्तिका हटा देना, उत्तर पुस्तिका के बीच के पन्‍नों को बदल देने जैसी घटनाएं घटती है.

लेकिन, स्कूल व कॉलेज में घटनेवाले इस घटना पर इंटर काउंसिल यह कह कर पल्ला झाड़ लेता है कि यह स्कूल व कॉलेज का मैटर है. इसमें समिति कुछ नहीं कर सकती है. शिल्पा कुमारी जब शुक्रवार को इंटर काउंसिल आयी, तो समिति के कर्मचारियों ने यही कह कर उसे वापस कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें