संवाददाता,पटनाराज्य सूचना आयुक्त विजय कुमार वर्मा ने शिक्षा विभाग को निदेश दिया है कि शिक्षा विभाग के तहत की गयी नियुक्तियों और भविष्य में होनेवाली नियुक्तियों की सभी जानकारियों को विभाग व जिला कार्यालय के वेबसाइट पर अपलोड की जाये. यह आदेश डा अभय कुमार शर्मा बनाम लोकसूचना पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, पारू वाद में सुनवाई के दौरान दी. राज्य सूचना आयुक्त ने सुनवाई के दौरान लोक सूचना पदाधिकारी को शिक्षक नियोजन से संबंधित प्राप्त सभी पत्र, सभी प्रकार के प्रामण पत्रों, मेधा सूची की प्रतिलिपि, चयन समिति की बैठक की कार्यवाही, रोस्टर से संबंध में विवरण, प्रमाण पत्रों का सत्यापन प्रतिवेदन से संबंधित सूचनाएं जिला के वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया. सूचना आयुक्त ने कहा कि शिक्षक नियोजन संबंधित मामलों में अनेक प्रकार की सूचनाओं की मांग की जाती है. इसका निबटारा करना पड़ता है. अगर ऐसी सूचनाएं जिला कार्यालय या विभाग की वेबसाइट पर रखी जाये तो आवेदकों को आसानी से सूचना भी उपलब्ध हो जायेगी. लोक सूचना पदाधिकारियों का समय भी बचेगा. आयुक्त ने भविष्य में होनेवाली नियुक्तियों के मामले में यह तत्कालीन प्रभाव से लागू कर दी गयी है और पूर्व की सूचनाओं को अपलोड करने की दिशा में विभाग पहल करेगा.
BREAKING NEWS
शिक्षा विभाग को सभी नियुक्तियां वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश
संवाददाता,पटनाराज्य सूचना आयुक्त विजय कुमार वर्मा ने शिक्षा विभाग को निदेश दिया है कि शिक्षा विभाग के तहत की गयी नियुक्तियों और भविष्य में होनेवाली नियुक्तियों की सभी जानकारियों को विभाग व जिला कार्यालय के वेबसाइट पर अपलोड की जाये. यह आदेश डा अभय कुमार शर्मा बनाम लोकसूचना पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, पारू वाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement