फोटो – गरमी में भी डटे रहे शिक्षक, मांगे पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का किया एलानपटना. तेज धूप और झुलसा देनेवाली गरम हवाओं के थपेड़ों से जूझते लंबी कतार व व भीड़ के साथ शुक्रवार को शिक्षक अधिकार रैली निकाली गयी. हड़ताली शिक्षकों ने परिवार और बच्चों के साथ गांधी मैदान से रैली निकाली. रैली डाकबंगला होते हुए स्टेशन रोड व जेपी गोलंबर होते हुए आर ब्लॉक चौराहा पहुंची, जहां शिक्षकों ने जम कर नारेबाजी की. इस दौरान काफी लंबी कतार रहने से सड़क जाम रहा और यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई. हड़ताली शिक्षक भाई-भाई लड़के लेंगे पाई-पाई, आंदोलन का है एलान, लेकर रहेंगे वेतनमान, ठप रहेगा सारा काम, जब तक नहीं मिलेगा वेतनमान आदि नारे लगाते रहे. इसके बाद रैली सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व शिक्षक विरोधी है. इससे सूबे के चार लाख नियोजित शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार वेतन के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बना कर शिक्षकों को धोखा दे रही है. सरकार द्वारा कमेटी के एक माह पूरे होने पर शिक्षक अधिकार रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को 9,300-34,800 पे बैंड शामिल करने की मांगों के पूरा होने तक आंदोलन जारी रखा जायेगा. वहीं, वेतनमान की मांगों के मुद्दे पर आयोजित रैली में शिक्षक इस कड़ी धूप में भी डटे रहें. रैली को सफल बनाने के लिए पूरे जिले से शिक्षक व परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए.
BREAKING NEWS
परिवार व बच्चों के साथ सड़क पर उतरे शिक्षक, निकाली रैली
फोटो – गरमी में भी डटे रहे शिक्षक, मांगे पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का किया एलानपटना. तेज धूप और झुलसा देनेवाली गरम हवाओं के थपेड़ों से जूझते लंबी कतार व व भीड़ के साथ शुक्रवार को शिक्षक अधिकार रैली निकाली गयी. हड़ताली शिक्षकों ने परिवार और बच्चों के साथ गांधी मैदान से रैली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement