पटना: अनिसाबाद के लाल मंदिर स्थित एक निजी नर्सिग होम में डिलीवरी के लिए आयी 30 वर्षीया रानी देवी की शनिवार को मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिग होम में हंगामा किया. इस दौरान परिजनों ने नर्सिग होम में तोड़-फोड़ भी की.
लोग इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने थोड़ी देर के लिए अनिसाबाद-फुलवारीशरीफ सड़क को जाम कर आगजनी की. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. परिजनों के बयान पर डॉक्टर के खिलाफ गर्दनीबाग थाने में लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज किया गया है. रानी बेऊर की रहनेवाली थी. परिजनों द्वारा नर्सिग होम में तोड़-फोड़ करने से वहां के डॉक्टर व स्टाफ भयभीत हो गये. वे नर्सिग होम छोड़ कर भाग गये.
बताया जाता है कि रानी की मौत ऑपरेशन के दौरान हुई. रानी को उसके पति कुंदन साह ले कर आये थे. हंगामा कर रहे परिजनों को पुलिस ने समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.