संवाददाता, पटनाबिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि भाजपा के खिलाफ जदयू-राजद के तरकश की हर तीर नाकाम होगा. जदयू-राजद और कांग्रेस सूबे में भाजपा के पक्ष में व्यापक जनसमर्थन को देखकर बौखलाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि महादलित अपमान का बदला लेने के लिए जब दलित-महादलित समुदाय पूरी ताकत से भाजपा के साथ खड़ी है. यादव ने कहा है कि जदयू सुप्रीमों के मुंह से एनडीए के खिलाफ बयानबाजी शोभा नहीं देती. जदयू के भीतर हताशा का माहौल बना हुआ है, विलय नहीं होने से हताश जदयू सुप्रीमो और पार्टी अध्यक्ष जिस तरह से बयान दे रहे हैं, उससे पार्टी ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है. जहां तक एनडीए का सवाल है, जदयू सुप्रीमों चिंता न करें, एनडीए पूरी ताकत और एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा और अवसरवादी गंठबंधन का सफाया करेगा. यादव ने कहा कि जदयू सुप्रीमों ने बिहार से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा था कि जबतक बिहार में गांव-गांव तक बिजली नहीं पहुंचा देंगे, जनता से वोट नहीं मांगेंगे. बिजली तो अभी भी 50 फीसदी से ज्यादा गांवों में पहुंची नहीं तो क्या वो अपने ऐलान पर कायम है? महादलित मुख्यमंत्री को सत्ता से हटाकर खुद कुर्सी कब्जाने के पीछे जदयू सुप्रीमों ने सफाई दी थी कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति दुरूस्त करने और विकास के लिए चुनौती स्वीकार की है. तो क्या बिहार में कानून-व्यवस्था कायम हो गया, सुशासन आ गया, विकास के काम तेज हो गए? उल्टे जदयू सरकार की जनविरोधी नीतियों ने किसानों को आत्महत्या, धरना-प्रदर्शन पर मजबूर कर दिया.
BREAKING NEWS
जदयू-राजद की तरकश का हर तीर होगा नाकाम: नंद किशोर
संवाददाता, पटनाबिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि भाजपा के खिलाफ जदयू-राजद के तरकश की हर तीर नाकाम होगा. जदयू-राजद और कांग्रेस सूबे में भाजपा के पक्ष में व्यापक जनसमर्थन को देखकर बौखलाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि महादलित अपमान का बदला लेने के लिए जब दलित-महादलित समुदाय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement