उधर इसके कारण डाकबंगला चौराहे पर यातायात कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गयी थी. इस दौरान बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष देशबंधु आजाद, उपाध्यक्ष कन्हैया राय, राजेंद्र प्रसाद, महासचिव सुदेश्वर प्रसाद के साथ संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. संघ के महासचिव सुदेश्वर प्रसाद ने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सुदेश्वर प्रसाद ने दावा किया है कि 12 हजार से अधिक होमगार्ड के जवानों ने पूरे बिहार में जेल भरो अभियान के तहत गिरफ्तारी दी है.
Advertisement
होमगार्ड के जवानों ने दी गिरफ्तारी, लगा जाम
पटना: अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर डटे होमगार्ड के जवानों ने गुरुवार को जेल भरो अभियान चलाया. इसके तहत विधायक सोमप्रकाश के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में होमगार्ड के जवान डाकबंगला चौराहा पर पहुंचे और उन्होंने अपनी गिरफ्तारी दी. सभी होमगार्ड के जवान को पहले फुलवारी जेल ले जाया गया और फिर बीएमपी […]
पटना: अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर डटे होमगार्ड के जवानों ने गुरुवार को जेल भरो अभियान चलाया. इसके तहत विधायक सोमप्रकाश के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में होमगार्ड के जवान डाकबंगला चौराहा पर पहुंचे और उन्होंने अपनी गिरफ्तारी दी. सभी होमगार्ड के जवान को पहले फुलवारी जेल ले जाया गया और फिर बीएमपी में भेज दिया गया.
वार्ता का प्रस्ताव अस्वीकार
सरकार के हड़ताल खत्म कर वार्ता के प्रस्ताव को आंदोलनकारी होमगार्ड ने अस्वीकार कर दिया है. गृह विभाग के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी के हड़ताल तोड़ने के बाद वार्ता के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए जेल भरो आंदोलन के पहले दिन गिरफ्तारी दी है. एडीजी (विधि-व्यवस्था) सुनील कुमार ने कहा है कि 4553 होमगार्ड जवानों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. संघ ने आंदोलन को जारी रखने की घोषणा करते हुए कहा है कि मांग पूरी होने तक आंदोलन चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement