18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस ने किया व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन

शीघ्र बनेगा न्यायालय का अपना भवनअरवल. हर आम नागरिक को न्याय पाने में सुलभ एवं कम खर्च हो, इसके लिए व्यवहार न्यायालय की स्थापना की जा रही है. बुधवार से अरवल के लोगों को इस प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है. अब लोगों को न्याय के लिए जहानाबाद का सफर तय नहीं करना […]

शीघ्र बनेगा न्यायालय का अपना भवनअरवल. हर आम नागरिक को न्याय पाने में सुलभ एवं कम खर्च हो, इसके लिए व्यवहार न्यायालय की स्थापना की जा रही है. बुधवार से अरवल के लोगों को इस प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है. अब लोगों को न्याय के लिए जहानाबाद का सफर तय नहीं करना पड़ेगा. व्यवहार न्यायालय का अपना भवन शीघ्र ही बन जायेगा. इसके लिए जमीन भी उपलब्ध हो गयी है. उक्त बातें उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नरसिम्हा रेड्डी ने व्यवहार न्यायालय, अरवल के उद्घाटन के अवसर पर कहीं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आम अवाम को सरल तरीके से कम खर्च में न्याय मिले, इसके लिए अरवल व्यवहार न्यायालय ने आज से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है. इसके पूर्व यहां के लोगों को न्यायिक कार्यों के लिए मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी. इस दौरान लोगों को अनावश्यक खर्च का भी सामना करना पड़ता था. मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय होने से कम खर्च में गरीब लोग भी न्याय पाने में सक्षम हो सकेंगे. व्यवहार न्यायालय को कार्यरत होने में स्थानीय प्रशासन व अन्य लोगों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि न्यायालय के कार्य में भी इसी प्रकार का सहयोग लोग करते रहेंगे. वहीं, न्यायमूर्ति नवनीति सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गरीब भी न्याय के लिए गुहार लगा सकें, ऐसी व्यवस्था का ध्यान दिया गया है. न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार एवं आरके दत्ता ने कहा कि लगभग 14 वर्षों के बाद अरवल के लोगों को न्यायालय की सुविधा प्राप्त हुई है. इसका लाभ यहां के लोगों को आज से ही मिलना शुरू हो गया है. कानून मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने मौके पर कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को न्यायिक कार्य के लिए अब जहानाबाद नहीं जाना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें