संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में रेगुलेशन के विरुद्ध परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा देने वाले छात्रों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. पीयू के एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक में सोमवार को उक्त निर्णय लिये गये. बताते चलें कि कई विभागों में ऐसे मामले सामने आये हैं जिनमें ऐसा पाया गया है कि कुछ नियमों की अनदेखी करके भी फॉर्म भरवा दिये गये और छात्रों ने परीक्षा भी दे दी गई. ऐसे छात्रों की जांच करके उनकी परीक्षा को रद्द भी किया जा सकता है. पीयू के डीन कार्यानंद पासवान ने बताया कि बैठक में इस बात को गंभीरता से लिया गया है. सभी विभागाध्यक्ष से ऐसे छात्रों की सूची मंगायी जायेगी. —पीयू अनुकंपा कमेटी की बैठक पटना . पटना विश्वविद्यालय में अनुकंपा कमेटी की बैठक में अनुकंपा पर बहाली को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन कर्मचारियों का देहांत हुआ है और उनके नौकरी की जगह किसी ने नौकरी का आवेदन दिया है उसकी पूरी जानकारी विवि को दी जाये. सारे आवेदकों से पूरी डिटेल ली जायेगी और तब उस पर विचार विमर्श करके कुछ निर्णय लेगी. —पीजी में नामांकन को लेकर आज हो सकता है फैसला पटना . पटना विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन को लेकर आज निर्णय हो सकता है. पीयू में एकेडमिक कैलेंडर की बैठक मंगलवार को बुलायी गयी है. बैठक में नामांकन का पूरा शेड्यल जारी कर दिया जायेगा जिसमें पीजी के फॉर्म मिलने और नामांकन संबंधित अन्य तिथियों की घोषणा भी कर दी जायेगी. डीन प्रो कार्यानंद पासवान ने बताया कि नामांकन संबंधी जानकारी जारी होगी. बाद में परीक्षा से संबंधित एकेडमिक कैलेंडर जारी होगी, जिसमें पूरे सत्र की परीक्षाओं के समय तय कर दिये जायेंगे.
रेगुलेशन के विरुद्ध परीक्षा में शामिल छात्रों पर होगी कार्रवाई
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में रेगुलेशन के विरुद्ध परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा देने वाले छात्रों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. पीयू के एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक में सोमवार को उक्त निर्णय लिये गये. बताते चलें कि कई विभागों में ऐसे मामले सामने आये हैं जिनमें ऐसा पाया गया है कि कुछ नियमों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement