17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपकारा में बंदियों के लिए अब योग क्लास

पटना सिटी: उपकारा पटना सिटी में अब बंदियों के लिए योग क्लास भी लगेगा. जेल प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी की गयी है. हालांकि, प्राकृतिक आपदा भूकंप की वजह से मामला थोड़ा टल गया है, लेकिन सब कुछ ठीकठाक रहा , तो अगले माह से योग की पाठशाला उपकारा में सज सकती है. इधर, […]

पटना सिटी: उपकारा पटना सिटी में अब बंदियों के लिए योग क्लास भी लगेगा. जेल प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी की गयी है. हालांकि, प्राकृतिक आपदा भूकंप की वजह से मामला थोड़ा टल गया है, लेकिन सब कुछ ठीकठाक रहा , तो अगले माह से योग की पाठशाला उपकारा में सज सकती है.

इधर, निरक्षर बंदियों को साक्षर करने का अभियान भी चल रहा है. उपकारा के जेलर राजेश कुमार मिश्र बताया कि वर्तमान में 110 बंदी उपकारा में हैं. इनमें लगभग दो दर्जन बंदियों ने योग क्लास में शामिल होने की बात जेल प्रशासन को बतायी है.

साक्षर बंदियों ने दी परीक्षा
उपकारा में कैद निरक्षर बंदियों को साक्षर करने के लिए अक्षर ज्ञान की पाठशाला आरंभ हुई थी. छह महीनों तक चलनेवाली दो घंटे की पाठशाला में जेल के चार साक्षर कैदी ही अक्षर ज्ञान देते थे. यह व्यवस्था जेल प्रशासन ने जन शिक्षा निदेशालय के साथ मिल कर की थी. इसी व्यवस्था के तहत साक्षर हुए 26 बंदियों की लिखित परीक्षा हुई थी, जिसमें नवसाक्षर बंदी उर्त्तीण हुए. जेलर ने बताया कि विभाग के निर्देश आने के बाद फिर अगले सत्र के लिए पाठशाला शुरू होगी क्योंकि विभाग के निर्देश के आलोक में पाठशाला सजती है.
पढ़ सकते हैं 50 बंदी
निदेशालय के मापदंड के अनुसार एक यूनिट में 50 बंदी पढ़ सकते हैं. ऐसे में जब पाठशाला आरंभ हुई, तो पढ़ानेवाले बंदी व पढ़नेवाले बंदी की रिहाई के कारण पाठशाला आधी -अधूरी में ही बंद करनी पड़ गयी. फिलहाल संचालित पाठशाला के छह महीनों का कोर्स पूरा होने के बाद बंदियों की लिखित परीक्षा हुई. अब नये सत्र का इंतजार है.
शीतल पानी पी रहे बंदी
पटना सिटी. सामाजिक संस्था की ओर से उपलब्ध कराये गये वाटर कूलर मशीन का इस्तेमाल जेल प्रशासन ने बंदियों को शीतल पानी पिलाने के लिए करना शुरू किया है. जेलर राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि संस्था द्वारा उपलब्ध करायी गयी मशीन को स्टॉल कराने का काम जेल प्रशासन की ओर से किया गया. मशीन के लग जाने से जेल में बंद कैदियों को इस गरमी के मौसम में शीतल पानी पीने के लिए मिल रहा है.बताते चलें कि निर्वतमान एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद ने सामाजिक संगठनों से इसके लिए पहल करने को कहा था, जिसके बाद उक्त मशीन लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें