पूर्व केंद्रीय मंत्री ने की रिक्शे की सवारीसंवाददाता,पटनापेट्रोल व डीजल की कीमत में वृद्धि का कांग्रेस ने विरोध किया है. विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कांग्रेसी नेताओं के साथ हवाई अड्डा से स्टेट गेस्ट हाउस तक रिक्शे की सवारी की. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी रिक्शे की सवारी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल जुलूस निकाला. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 15 दिनों में पेट्रोल की कीमत में सात रुपये व डीजल की कीमत में पांच रुपये अधिक की वृद्धि की है. पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का असर आम लोगों पर पड़ेगा. आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी इसके लिए तैयार है. सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ कांग्रेस लड़ाई लड़ती रहेगी. बिहार से भाजपा का ‘कम डाउन’ शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि से खाद्य पदार्थ सहित रोजमर्रा की आवश्यक चीजों की कीमत बढ़ने से महंगाई बढ़ेगी. अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 60-65 डॉलर प्रति बैरल हो गयी है तब भी पेट्रोल की कीमत 73 रुपये प्रति लीटर है. अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कम कीमत होने का लाभ जनता को नहीं देना सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाती है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के तथाकथित अच्छे दिन लाने के वायदे की पोल खुल गयी है. लोगों को अब इनके असली चेहरा का पता चल गया है.
बिहार से शुरू होगा भाजपा का ‘कम डाउन’: जयराम रमेश
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने की रिक्शे की सवारीसंवाददाता,पटनापेट्रोल व डीजल की कीमत में वृद्धि का कांग्रेस ने विरोध किया है. विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कांग्रेसी नेताओं के साथ हवाई अड्डा से स्टेट गेस्ट हाउस तक रिक्शे की सवारी की. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी रिक्शे की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement