18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाये के डर से राजद-जदयू में सीटों को ले कर हो रहा सिरफुटौव्वल : नंद किशोर

सिर्फ सत्ता के लिए गंठबंधन करनेवाले दलों का यही हश्र होता है सिर-फुटौवल पर किसी को कोई आश्चर्य नहीं, यह तो होना ही थासंवाददाता, पटनाराजद-जदयू के बीच सीटों को ले कर चल रहे सिर-फुटौवल पर शनिवार को विरोधी दल के नेता नंद किशोर यादव ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि इस पर किसी […]

सिर्फ सत्ता के लिए गंठबंधन करनेवाले दलों का यही हश्र होता है सिर-फुटौवल पर किसी को कोई आश्चर्य नहीं, यह तो होना ही थासंवाददाता, पटनाराजद-जदयू के बीच सीटों को ले कर चल रहे सिर-फुटौवल पर शनिवार को विरोधी दल के नेता नंद किशोर यादव ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि इस पर किसी को कोई आश्चर्य नहीं है. यह तो होना ही था. उन्होंने कहा है कि नीति और सिद्धांत को ताक पर रख कर सिर्फ सत्ता के लिए गंठबंधन करनेवाले दलों का यही हश्र होता है. राजद और जदयू को जनता के गुस्से का अंदाजा पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में ही हो चुका है. दोनों दलों की मंशा भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार तंत्र चला कर जनता को बरगलाने की थी. दोनों दलों के नेता भूल गये कि जनता पहले की तुलना में काफी सजग हो चुकी है. 17 साल की उपलब्धि के नाम पर इनके हाथ खाली हैं. दोनों दलों के पास जनाधार है नहीं, ऐसे में हर दिन इनकी हताश बढ़ती जा रही है. सफाये के डर से हताशा में दोनों दल आपस में ही लड़-भीड़ रहे हैं. बिहार की जनता कभी विलय, तो कभी गंठबंधन की इनकी नौटंकी से तंग आ चुकी है. जनता को विकास, सुशासन और बुनियादी सुविधाएं चाहिए. जदयू सरकार इन सभी मोरचों पर नाकाम रही है. गरमी बढ़ते ही सूबे के अधिकतर शहरों में पेयजल का संकट हो रहा है. जनता सड़कों पर उतर रही है. बिहार में बिजली की दरें बढ़ गयीं, किंतु गरमी बढ़ते ही उसकी कटौती भी शुरू हो गयी. अधिकतर सरकारी नल कूपों की मरम्मत का काम भी पूरा नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें