– राजनैतिक दलों के साथ बैठक में प्रशासन ने की अपील संवाददाता, पटनाशुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की. समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने उन्हें आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया व उनसे सहयोग की अपेक्षा की. उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए एक बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति जरूर करें. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों को यह भी अवगत कराया जाना है कि उनके द्वारा नियुक्त बीएलए एक दिन मंे अधिकतम दस फार्म बीएलओ को दे सकते हैं. इसके साथ ही बीएलए द्वारा समर्पित किये जाने वाले आवेदन पत्रों की सूची के साथ एक घोषणा पत्र समर्पित किया जा सकता है कि उनके द्वारा दिये जानेवाले आवेदन पत्रों में अंकित विवरणी का व्यक्तिगत रूप से सत्यापन कर लिया गया है तथा यह सही है. यदि किसी बीएलए द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि में 30 से अधिक आवेदन पत्र समर्पित किये जाते हैं, तब इसका सत्यापन संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा व्यक्तिगत रूप से किया जाना है. वोटर लिस्ट से आधार जुड़ाव के डिटेल्स भी बताये गयेनेशनल वोटर लिस्ट प्रमाणीकरण कार्यक्रम के तहत अब तक जिले में कुल 1,47,915 मतदाताओं द्वारा आधार नंबर समर्पित किया गया है, जिसमें से कुल 1,29,314 आधार नंबर अपलोड किये गये हैं. कुल 3,59,681 मतदाताओं से मोबाइल नंबर प्राप्त किये गये हैं, जिसमें से 3,21,160 मोबाइल नंबर अपलोड किये गये हैं. इसके साथ ही कुल 687 मतदाताओं के इ-मेल आइडी भी प्राप्त किये गये हैं.
BREAKING NEWS
हर बूथ पर दीजिए एजेंट : डीएम
– राजनैतिक दलों के साथ बैठक में प्रशासन ने की अपील संवाददाता, पटनाशुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की. समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने उन्हें आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया व उनसे सहयोग की अपेक्षा की. उन्होंने सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement