भोजपुर के करथ गांव के रहनेवाले थे सुनील कुमार सिंहपत्नी व तीन बच्चों के साथ धनबाद से लौट रहे थे गांवसंवाददाता, औरंगाबाद (ग्रामीण)राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव के पास शुक्रवार की सुबह एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से पति-पत्नी की मौत हो गयी, जबकि उनके तीन बच्चे घायल हो गये. मरनेवाले दंपती की पहचान भोजपुर जिले के करथ गांव के सुनील कुमार सिंह व उनकी पत्नी संध्या देवी के रूप में हुई है, जबकि घायलों में 14 वर्षीया गुडि़या कुमारी, 12 वर्षीय सचिन कुमार व 10 वर्षीय प्रिंस कुमार हैं. जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार सिंह अपने परिवार के साथ धनबाद से अपने गांव भोजपुर जिले के करथ लौट रहे थे. टेंगरा गांव के पास निर्माणाधीन सड़क पर कार अनियंत्रित होकर नहर के समीप खाई में पलट गयी. हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास रहे लोगों ने बारुण पुलिस को सूचित किया और घायलों को डेहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान सुनील कुमार सिंह व उनकी पत्नी संध्या देवी ने दम तोड़ दिया. बच्चों का इलाज चल रहा है. बारुण थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया कि सुनील कुमार सिंह धनबाद में ही रहते थे. वह पत्नी व बच्चों के साथ गांव लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ.
BREAKING NEWS
कार पलटने से दंपती की मौत, तीन बच्चे हुए घायल
भोजपुर के करथ गांव के रहनेवाले थे सुनील कुमार सिंहपत्नी व तीन बच्चों के साथ धनबाद से लौट रहे थे गांवसंवाददाता, औरंगाबाद (ग्रामीण)राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव के पास शुक्रवार की सुबह एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से पति-पत्नी की मौत हो गयी, जबकि उनके तीन बच्चे घायल हो गये. मरनेवाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement