21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेहूं की खरीद शुरू होने में एक सप्ताह और होगी देरी

पांच मई से ही शुरू होना था गेहंू की खरीदसंवाददाता, पटनाराज्य में गेहूं की खरीद में एक सप्ताह और देरी होगी. राज्य सरकार ने पांच मई से ही गेहूं की खरीद शुरू की अधिसूचना जारी की थी. इसके बावजूद गेहूं की खरीद के लिए पैक्सों को अब तक कोई निर्देश जारी नहीं किया जा सका […]

पांच मई से ही शुरू होना था गेहंू की खरीदसंवाददाता, पटनाराज्य में गेहूं की खरीद में एक सप्ताह और देरी होगी. राज्य सरकार ने पांच मई से ही गेहूं की खरीद शुरू की अधिसूचना जारी की थी. इसके बावजूद गेहूं की खरीद के लिए पैक्सों को अब तक कोई निर्देश जारी नहीं किया जा सका है. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब भी गेहूं की खरीद की विभाग के स्तर पर तैयारी ही चल रही है. खरीद शुरू नहीं होने के बारे में विभागीय सूत्र ने बताया कि पैक्सों को निर्देश के साथ ही गेहूं की खरीद के लिए राशि का प्रावधान करना है. इसके लिए वित्त विभाग और मुख्य सचिव के स्तर पर अनुमति की आवश्यकता होती है. इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद ही गेहूं की खरीद शुरू होगा15 लाख मीटरिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य : राज्य सरकार ने 2015 में 15 लाख मीटरिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है. इस लक्ष्य को दो माह में पूरा कर लिया जायेगा. विभागीय अधिकारी ने बताया कि इस साल गेहूं की खरीद की दर 1450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. गेहूं की खरीद में देरी होने के बारे में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने कहा कि खरीद की सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. कुमार ने कहा कि इस सप्ताह में ही गेहूं की खरीद शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद के लिए कई दस्तावेज का प्रावधान था. इसे और सरल किया जा रहा है, ताकि किसानों को गेहूं बेचने के लिए परेशानी न हो. गेहूं की सरकारी दर और खुले बाजार में दर में कम अंतर के बारे में उन्होंने कहा कि विभाग इस संबंध में नजर रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें