संवाददाता,पटना पारस हॉस्पिटल ने हाल ही में एक पहल फिट टू मूव शुरू की है. इसी कार्यक्रम की अतिरिक्त पहल के रूप में अस्पताल ने 14 मई को ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य टॉक आयोजित किया. गुरुवार को ज्वाइंट विशेषज्ञों के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रम वास्तव में डॉक्टर और इच्छुक भाग लेने वालों के बीच स्वतंत्र रूप से बातचीत हुई. बैठक में विशेषज्ञ ने एक संक्षिप्त प्रजेंटेशन दिखाया और इसके बाद कैफेटेरिया में चाय के बीच एक -एक करके लोगों को डॉक्टर से मिलने का मौका मिला. पारस एचएमआरआइ के जोनल डॉयरेक्टर डॉ रवि शंकर सिंह ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य समुदाय से जोड़ने तथा मरीज को शिक्षित करना हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम के कई आयामों के बारे में मरीज को शिक्षित करने तथा अधिकतम समस्याओं के हल करने में मदद करेगा. पारस के ज्वाइंट विशेषज्ञ डॉ निशिकांत कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत सारे मरीज हैं जो घुटने की समस्याओं और दर्द से पीडि़त हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से अधिक यह नहीं जानते कि इस बारे में किससे मदद ली जाये. वे घुटने के दर्द के साथ जीने को अभिशप्त हैं.
BREAKING NEWS
चाय की चर्चा पर डॉक्टरों ने ज्वाइंट रिप्लेसमेंट की दी सलाह
संवाददाता,पटना पारस हॉस्पिटल ने हाल ही में एक पहल फिट टू मूव शुरू की है. इसी कार्यक्रम की अतिरिक्त पहल के रूप में अस्पताल ने 14 मई को ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य टॉक आयोजित किया. गुरुवार को ज्वाइंट विशेषज्ञों के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रम वास्तव में डॉक्टर और इच्छुक भाग लेने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement