संवाददाता, पटनाबिहार राज्य मदरसा बोर्ड के मौलवी और फोकानियां 2015 की परीक्षा 20 मई से शुरू होगी. यह परीक्षा 27 मई तक चलेगी. मौलवी और फोकानियां की परीक्षा हर दिन दो पाली में ली जायेगी. प्रथम पाली सुबह 8.45 से 12 बजे तक चलेगा. वहीं द्वितीय पाली 1.45 से 5 बजे शाम तक चलेगा. 15 मिनट का समय प्रश्न पत्रों को पढ़ने के लिए दिया जायेगा. सैद्धांतिक परीक्षा के साथ प्रायोगिक परीक्षा की भी तिथि तय कर दी गयी है. फोकानिया प्रायोगिक परीक्षा 29 मई और 30 मई को संबंधित मदरसे में ही ली जायेगी. ज्ञात हो कि मौलवी और फोकानियां की परीक्षा दो बार कैंसिल हो चुकी है. पहले इस परीक्षा के लिए अप्रैल में इसकी तिथि निकाली गयी. लेकिन भूकंप आने के कारण इसे कैंसिल कर दिया गया था. इसके बाद मई के प्रथम सप्ताह में तिथि निकाली गयी. लेकिन नियोजित शिक्षकों की हड़ताल पर चले जाने और मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य होने के कारण परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था. फोकानियां 2015 तिथि – प्रथम पाली – द्वितीय पाली20 मई – अरबी प्रथम – अरबी द्वितीय21 मई – दिनीयात प्रथम – दिनीयात द्वितीय23 मई – फारसी – उर्दू 25 मई – हिंदी – अंग्रेजी26 मई – विज्ञान – गणित 27 मई – इतिहास/भूगोल – अर्थशास्त्र मौलवी 2015 तिथि – प्रथम पाली – द्वितीय पाली20 मई – उर्दू – – फारसी21 मई – अरबी प्रथम – अरबी द्वितीय23 मई – दिनीयात प्रथम – दिनीयात द्वितीय 25 मई – दिनीयात तृतीय – मंतिक फलस्फा26 मई – अर्थशास्त्र/तारिख-ए-इस्लाम – हिंदी 27 मई – अंग्रेजी प्रथम – अंग्रेजी द्वितीय
BREAKING NEWS
20 मई से शुरू होगा मौलवी और फोकानियां की परीक्षा
संवाददाता, पटनाबिहार राज्य मदरसा बोर्ड के मौलवी और फोकानियां 2015 की परीक्षा 20 मई से शुरू होगी. यह परीक्षा 27 मई तक चलेगी. मौलवी और फोकानियां की परीक्षा हर दिन दो पाली में ली जायेगी. प्रथम पाली सुबह 8.45 से 12 बजे तक चलेगा. वहीं द्वितीय पाली 1.45 से 5 बजे शाम तक चलेगा. 15 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement