वेतनमान कमेटी की पहली बैठक आजमुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में होगी बैठकसंवाददाता, पटना राज्य के नियोजित शिक्षकों के वेतनमान और सेवा शर्त तय करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय कमेटी की पहली बैठक गुरुवार को होगी. बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के अलावा कमेटी के सदस्य विकास आयुक्त एसके नेगी, वित्त विभाग के प्रधान सचिव रामेश्वर प्रसाद और अपर महाधिवक्ता ललित किशोर और सदस्य सचिव शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन शामिल होंगे. इस कमेटी को नियोजित शिक्षकों के वेतनमान व सेवा शर्त अनुशंसा करनी है, जिसे राज्य सरकार एक जुलाई, 2015 से लागू करेगी. गुरुवार को होने वाली बैठक में नियोजित शिक्षकों को दिये जाने वाले किस वेतनमान से राज्य सरकार को कितना वित्तीय भार पड़ेगा, कौन-सा वेतनमान दिया जायेगा, दूसरे राज्यों में नियोजित व संविदा पर बहाल शिक्षकों को कौन-सा वेतनमान दिया जाता है, उस पर गहन चर्चा होगी. इसके बाद कमेटी अगली बैठक में शिक्षक संगठनों को भी अपना पक्ष रखने का मौका देगी.कमेटी के गठन की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 अप्रैल को एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद की थी. शिक्षा विभाग ने 29 अप्रैल को बकायदा इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी थी.
वेतनमान कमेटी की पहली बैठक आज
वेतनमान कमेटी की पहली बैठक आजमुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में होगी बैठकसंवाददाता, पटना राज्य के नियोजित शिक्षकों के वेतनमान और सेवा शर्त तय करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय कमेटी की पहली बैठक गुरुवार को होगी. बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के अलावा कमेटी के सदस्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement