Advertisement
चुनाव सामने आये तो पानी मांगने बैठ गये विधायक
पटना : राजधानी को शुद्ब पेयजल उपलब्ध कराने, सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए भाजपा सभी चौक चौराहे को जाम करेगी. पार्टी नेता व बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नितिन नवीन ने कारगिल चौक पर यह घोषणा की. मंगलवार को दिन के 11 बजे से अगले 25 घंटे के लिए अनशन पर बैठे नितिन […]
पटना : राजधानी को शुद्ब पेयजल उपलब्ध कराने, सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए भाजपा सभी चौक चौराहे को जाम करेगी. पार्टी नेता व बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नितिन नवीन ने कारगिल चौक पर यह घोषणा की. मंगलवार को दिन के 11 बजे से अगले 25 घंटे के लिए अनशन पर बैठे नितिन नवीन के समर्थन में अनशन स्थल पर आये पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पटना की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफ नहीं करेगी.
उन्होंने लोगों को प्यास से तड़पते छोड़ दिया है.उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की ओर से आरंभ की गयी जलापूर्ति योजना को राज्य सरकार ने बंद कर दिया. इससे यहां की जनता त्रहिमाम कर रही है. अनशन स्थल पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा में विपक्ष के मुख्य सचेतक और कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन शुरू करने का एलान किया.
इसके पहले नितिन ने कहा कि एनडीए सरकार ने पटना को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पांच सौ करोड़ की योजना मंजूर की थी. 2012-13 में प्रारंभ हुए इस योजना को 24 महीने में पूर्ण किया जाना था. 2014 में इस योजना को धीमा बताते हुए बंद कर दिया गया.
जबकि भाजपा के सरकार से हटने के बाद एक दिन भी इसकी समीक्षा नहीं की गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ही नगर विकास विभाग भी था. उन्होंने बताया कि पेयजल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर उन्होंने नगर विकास मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन दिया था.
इसके बाद उनके आवास का घेराव भी किया. अब अनशन पर बैठने की नौबत आयी है. इससे भी सरकार नहीं जगी, तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. धरना स्थल पर विधान पार्षद सूरज नंदन कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मयूख, हेमलता वर्मा, विनय कुमार पप्पू, पूर्व महापौर संजय कुमार, दीपक चौरसिया, महानगर अध्यक्ष टीएन सिंह आदि ने संबोधित किया. विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव बुधवार को कारगिल चौक पर जाकर नितिन नवीन का अनशन समाप्त करवायेंगे. धरना पर बीके सुधांशु, जीतेंद्र कुमार, राकेश मुखिया, प्रमोद सिंह, सुधीर सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement