21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच अटैची लिफ्टर गिरफ्तार

संवाददाता धनबाद: पुराना बाजार स्थित लवली होटल से बैंक मोड़ पुलिस व रेल पुलिस ने सोमवार को छापामारी कर बिहार के बक्सर, आरा व रोहतास जिले पांच अटैची लिफ्टर को गिरफ्तार की है. इनके नाम है विनोद नट(ग्राम-अथर, थाना नावानगर, जिला रोहतास), सोनु शर्मा (तुरी मुहल्ला, आरा शहर), संजय नट (ग्राम बनाही, थाना बिहिया, जिला […]

संवाददाता धनबाद: पुराना बाजार स्थित लवली होटल से बैंक मोड़ पुलिस व रेल पुलिस ने सोमवार को छापामारी कर बिहार के बक्सर, आरा व रोहतास जिले पांच अटैची लिफ्टर को गिरफ्तार की है. इनके नाम है विनोद नट(ग्राम-अथर, थाना नावानगर, जिला रोहतास), सोनु शर्मा (तुरी मुहल्ला, आरा शहर), संजय नट (ग्राम बनाही, थाना बिहिया, जिला आरा), बिरेंद्र नट(ग्राम-दुल्हिनगंज, थाना जगदीशपुर, जिला आरा), नरेश शर्मा (ग्राम-मगराव, थाना कछवा जिला रोहतास). पुलिस इन लोगों के पास से स्वर्ण आभूषण, कपड़ा, अटैची, मोबाइल समेत अन्य बरामद की गयी है. बरामद सामान हावड़ा के झुन्नु गोस्वामी की है. झुन्नु अपने परिवार के साथ इलाज के लिए इंदौर गये थे. शिप्रा से हावड़ा लौट रहे थे . अटैची लिफ्टर से समान उड़ा ली. हावड़ा पहुंचे तो चोरी का पता चला व रेल थाना में रिपोर्ट करायी. मोबाइल ट्रेकिंग के आधार पर पुलिस लवली होटल में छापेमारी कर गिरोह के सदस्यों को माल के साथ गिरफ्तार कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें