18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवींद्र संगीत का आयोजन

कालिदास रंगालय में हुआ आयोजनगायन और नृत्य का हुआ अनोखा संगमलाइफ रिपोर्टर @ पटनारवींद्र जयंती के अवसर पर कालिदास रंगालय में ‘पथ’ विषय पर आधारित रवींद्र संगीत और नृत्य का अनुष्ठान किया गया. इसमें कई कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रतिभा के द्वारा लोगों का मन मोह लिया. इसका आयोजन ‘संचारी’ की तरफ से किया गया. इस […]

कालिदास रंगालय में हुआ आयोजनगायन और नृत्य का हुआ अनोखा संगमलाइफ रिपोर्टर @ पटनारवींद्र जयंती के अवसर पर कालिदास रंगालय में ‘पथ’ विषय पर आधारित रवींद्र संगीत और नृत्य का अनुष्ठान किया गया. इसमें कई कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रतिभा के द्वारा लोगों का मन मोह लिया. इसका आयोजन ‘संचारी’ की तरफ से किया गया. इस मौके पर ‘कर्ण-कुंजी-संवाद’ कविता पाठ का आयोजन हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. आलेख्य रचना डॉक्टर रात्रि राय और आलेख्य पाठ श्रुति सेनगुप्ता ने किया.गायन -नृत्य से झंकृत हुआ रंगालयरवींद्र जयंती के अवसर पर आयोजित हुए इस आयोजन में गौतम राय चौधरी, सनातन मुखर्जी, शर्बरी राय, कस्तूरी दासगुप्ता, सुतपा सांजरा, सुलग्ना मुखर्जी और मैत्रेयी बनर्जी ने जहां गायन की प्रस्तुति दी वहीं नेहा बनर्जी, सृष्टि पॉल, अंबिका, नीलांजना बनर्जी, सोमा सरकार, रेनेसा दास, स्वास्तिका मंडल, देवोजित भट्टाचार्य और अर्कदीप बनर्जी ने नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान तबले पर सुमन्तो दासगुप्ता और सिन्थेसाइजर पर शिवम ने साथ दिया. नृत्य की परिकल्पना तापसी चक्रवर्ती और सुतपा सांजरा ने की वहीं संगीत परिचालन व परिकल्पना गौतम राय चौधरी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें