21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग नेचर, फिर भी जम गयी केमेस्ट्री

तनु वेड्स मनु में मुझे आर माधवन और कंगना रनौत दोनों का अपोजिट नेचर बड़ा ही पसंद आया. दोनों का स्वभा एकदम अलग था. माधवन जहां एकदम सीधे-सादे, वहीं रनौत चुलबुली टाइप की थी. इन दोनों के बीच धीरे-धीरे केमिस्ट्री डेवलप हो गयी. इसके क्लामेक्स में भी बड़ा दम था. यह एकदम दिल को छू […]

तनु वेड्स मनु में मुझे आर माधवन और कंगना रनौत दोनों का अपोजिट नेचर बड़ा ही पसंद आया. दोनों का स्वभा एकदम अलग था. माधवन जहां एकदम सीधे-सादे, वहीं रनौत चुलबुली टाइप की थी. इन दोनों के बीच धीरे-धीरे केमिस्ट्री डेवलप हो गयी. इसके क्लामेक्स में भी बड़ा दम था. यह एकदम दिल को छू गया. मैं फिर से एक सुंदर लव स्टोरी देखना चाहता हूं, जो मेरे परिवार के चेहरे पर मुस्कान ले आये. कंगना का डबल रोल देखने लायक होगा.दीपक गुप्ता, इ-मेल सेमुझे तनु वेड्स मनु इसलिए अच्छी लगी क्योंकि यह रोमांटिक और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है.आजकल हमें फैमिली फिल्म जल्दी देखने को नहीं मिलती है, लेकिन इस फिल्म का हम सभी के साथ भरपूर आनंद ले सकते हैं. इस फिल्म से हमें यह सीख मिलती है कि प्यार में आपको कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन जो इन बाधाओं का सामना करते हैं, अंत में उन्हीं की जीत होती है. इस फिल्म में हमें हमेशा कुछ मिर्ची तड़का देखने को मिलता है, जो फिल्म को रोमांचित बनाती है. मैं इस फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि इसमें कंगना रनौत मैम के दो अच्छे रोल हैं. तनु और कुसुम जिसमें मुझे कुसुम वाला रोल बहुत मजेदार लग रहा है. इसमें वह हरयाणवी का रोल कर रही हैं. ट्रेलर में मुझे उनकी दबंगिरी बहुत अच्छी लगी, जिसे हम इस फिल्म में देख सकते हैं.आर माधवन सर हमेशा ही उनका अच्छा साथ निभाते आये हैं. दोनों ने इस फिल्म के जरिये हमारे भारतीय पारिवारिक झलक को साफ दिखलाया है, जो हम सभी को काफी पसंद आया. कंगना मैम और आर माधवन सर, मैं इस फिल्म के लिए आपको बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मुझे आशा है कि आपकी यह फिल्म जरूर हिट होगी. करण जयसवाल, प्रोफेसर समादर पथ, कदमकुआं, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें