वर्तमान में स्थानीय क्षेत्र प्राधिकार के तहत जदयू की 16 सीटों पर प्रतिनिधि हैं. जदयू की सीटिंग सीटों में पटना, भोजपुर, गया-जहानाबाद, नालंदा,रोहतास-कैमूर, नवादा, औरंगाबाद, सारण, पूर्वी चंपारण (वर्तमान सदस्य भाजपा में), मुजफ्फरपुर, वैशाली, पश्चिम चंपारण, भागलपुर सह बांका, सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल, मधुबनी और गोपालगंज हैं. राजद के सीटिंग सदस्य दरभंगा मुंगेर सह जमुई सह शेखपुरा सीट पर हैं. ऐसी स्थिति में जदयू अपनी छह सीटों को छोड़ देगी.
Advertisement
विधान परिषद चुनाव की तैयारियों में सभी दलों ने झोंकी अपनी-अपनी ताकत, सीटों पर तालमेल की कवायद
पटना: विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव को लेकर जदयू-राजद के बीच सैद्धांतिक सहमति बन गयी है. जदयू व राजद 10-10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. दोनों दलों ने चार सीटें अपने सहयोगी दलों कांग्रेस और सीपीआइ के लिए छोड़ दी है. अगर कांग्रेस व सीपीआइ इन पर सहमत नहीं हुई, तो दो-दो सीटें […]
पटना: विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव को लेकर जदयू-राजद के बीच सैद्धांतिक सहमति बन गयी है. जदयू व राजद 10-10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. दोनों दलों ने चार सीटें अपने सहयोगी दलों कांग्रेस और सीपीआइ के लिए छोड़ दी है. अगर कांग्रेस व सीपीआइ इन पर सहमत नहीं हुई, तो दो-दो सीटें जदयू व राजद के बीच बांट ली जायेगी. जो चार सीटें छोड़ी गयीं हैं, उसमें पश्चिम चंपारण, कटिहार, पूर्णिया-अररिया व किशनगंज और सहरसा-मधेपुरा व सुपौल की सीट शामिल है.
स्थानीय प्राधिकार से निर्वाचित होनेवाले विधान परिषद सदस्यों के सीटों की स्थिति अब साफ होने लगी है. दिल्ली में जदयू-राजद नेताओं की उच्च स्तरीय बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम सहमति बन गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement