इन पुराने संस्थानों में संचालित ट्रेड भी अब पुराने पड़ गये हैं. विश्व बाजार के अनुसार विद्यार्थियों को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण के लिए पुराने आइटीआइ का उन्नयन किया जाना आवश्यक है. राज्य सरकार ने इन संस्थानों के उन्नयन के लिए केंद्र सरकार से राशि मांगी है.
इसके अलावा 24 औद्योगिक संस्थानों के पास भवन नहीं है, और वे किराये के मकान में चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में 101 अनुमंडल हैं, जिनमें 48 अनुमंडलों में ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है. शेष 53 अनुमंडलों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जाना है. अनुमंडलों में स्थापित होनेवाले आइटीआइ के लिए भी भारत सरकार को 1245.50 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें आइटीआइ के लिए भूमि अधिग्रहण पर 159 करोड़, भवन व छात्रवास निर्माण पर 848 करोड़, मशीन की खरीद पर 132.50 करोड़, फर्नीचर व उपकरण पर 79.50 करोड़ और ई-लाइब्रेरी,स्मार्टक्लास, प्लेसमेंट सेल के लिए कुल 26.50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है.