पटना: इस बार पीयू के कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेनेवाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. नये सत्र से पहले पीयू के किसी भी कॉलेज के बारे में जानकारी लेने के लिए अब उन्हें ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी. बस! एक क्लिक में ही एडमिशन प्रक्रिया की सारी जानकारी उपलब्ध होगी. कॉलेजों को जल्द ही अपनी सभी जानकारियां साइट पर अपडेट करनी होगी. इसके लिए सभी कॉलेजों को जल्द ही पीयू द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा.
नये सत्र से पहले होगी अपडेट : सूत्रों के अनुसार नये सत्र से पहले पीयू के सभी कॉलेजों को अपनी साइटें अपडेट करनी होंगी. साथ ही पीयू को भी. इसके लिए पिछले दिनों ही एक बैठक में यह निर्णय लिया गया था. इसके बाद जल्द ही सभी कॉलेजों को निर्देश जारी करने के लिए कहा गया था. वैसे कॉलेजों को अपनी वेबसाइट अपडेट करने का निर्देश कई बार यूजीसी भी दे चुकी है. लेकिन यूजीसी के निर्देश को कॉलेजों ने अवहेलना किया. स्टूडेंट्स का कहना है कि देखना है कि क्या यूनिवर्सिटी के निर्देश के बावजूद कॉलेज अपनी साइट अपडेट करती हैं या नहीं. वैसे सूत्रों के अनुसार साइट अपडेट नहीं करनेवाले कॉलेज पर कार्रवाई करने की भी तैयारी की जा रही है.
सिर्फ पटना कॉलेज के साइट पर नये सत्र की जानकारी : गौरतलब है कि अभी तक कोई भी कॉलेज अपनी साइट को सही से अपडेट नहीं कर पायी है. अगर नये सत्र की बात करें, तो सिर्फ पटना कॉलेज ही वोकेशनल कोर्स के बारे में सूचनाएं डाली हैं.
जबकि मगध महिला कॉलेज में वोकेशनल विषय का फॉर्म मिलना चालू हो गया है, लेकिन इसकी कोई भी जानकारी कॉलेज के साइट पर उपलब्ध नहीं है. मगध महिला कॉलेज की साइट पर एडमिशन नोटिस पर 2012 का नोटिस उपलब्ध है.