इसको लेकर वेंडर जोन बनाया जायेगा. इन इलाकों में वेंडर जोन बनाने के लिए समुचित जगह नहीं मिली, तो दूसरे जगह भी वेंडर जोन बना कर शिफ्ट किया जा सकता है. आयोजित बैठक में सिटी एसपी, ट्रैफिक डीएसपी, एनसीसी के कार्यपालक पदाधिकारी, स्पर के प्रतिनिधि, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, नासवी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
Advertisement
चार इलाकों के वेंडरों को पहले वेंडर जोन में किया जायेगा शिफ्ट
पटना: शनिवार को नगर आयुक्त जय सिंह की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में वेंडर जोन बनाने को लेकर गहन विचार हुआ. इसमें फैसला लिया गया कि सबसे पहले गांधी मैदान के चारों ओर, स्टेशन गोलंबर व स्टेशन रोड, बोरिंग रोड और बोरिंग कैनाल रोड पर स्थित फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट किया जायेगा […]
पटना: शनिवार को नगर आयुक्त जय सिंह की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में वेंडर जोन बनाने को लेकर गहन विचार हुआ. इसमें फैसला लिया गया कि सबसे पहले गांधी मैदान के चारों ओर, स्टेशन गोलंबर व स्टेशन रोड, बोरिंग रोड और बोरिंग कैनाल रोड पर स्थित फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट किया जायेगा है.
दुकानदारों को करना होगा जागरूक : नगर आयुक्त ने वेंडर प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि फुटपाथ दुकानदारों को जागरूक करें, ताकि आसानी से दुकानदारों को शिफ्ट किया जा सके और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो सके. वेंडर प्रतिनिधियों से कहा गया कि बायोमिट्रीक सर्वे में सहयोग करें और जो दुकानदार जहां दुकान लगा रहे हैं, वहीं दुकानदारी करें. इससे दुकानदारों को वेंडर जोन में शिफ्ट करने में आसानी होगी और यातायात व्यवस्था भी सुचारू रहेगी.
नावसी के सहयोग से हो रहा सर्वे
नगर आयुक्त जय सिंह ने बताया कि नगर आवास विकास विभाग नासवी के सहयोग से शहर में फुटपाथी दुकानदारों का सर्वे कर रहा है. यह बायोमिट्रीक सर्वे है. नासवी से कहा गया है कि पहले गांधी मैदान, स्टेशन रोड, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड का सर्वे कार्य पूरा करे और निगम को बताये कि कहां कितने फुटपाथी दुकानदार हैं. इस आधार पर ही वेंडर जोन बनाने का कार्य शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement