Advertisement
नवविवाहिता की हत्या कर शव को गायब किया
बख्तियारपुर : अभी मेहंदी का रंग फीका भी नहीं पड़ा था कि मोटरसाइकिल की खातिर ससुरालवालों ने नवविवाहिता को जला कर मार डाला. घटना थाना क्षेत्र के सुदूर टाल क्षेत्र की है. थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह को मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि घांघडीह के कृष्णा साव की बहू को ससुरालवालों ने जला कर मार […]
बख्तियारपुर : अभी मेहंदी का रंग फीका भी नहीं पड़ा था कि मोटरसाइकिल की खातिर ससुरालवालों ने नवविवाहिता को जला कर मार डाला. घटना थाना क्षेत्र के सुदूर टाल क्षेत्र की है. थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह को मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि घांघडीह के कृष्णा साव की बहू को ससुरालवालों ने जला कर मार डाला है. साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को गायब कर दिया है.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने एसआइ रितेश कुमार को वहां भेजा. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कृष्णा साव का पूरा परिवार घर कर छोड़ कर फरार है. जानकारी के अनुसार नेहा कुमारी (20 वर्ष) की शादी महज एक पखवारे पूर्व 22 अप्रैल को घांघडीह निवासी कृष्णा साव के बेटे धीरज के साथ हुई थी. शादी के समय से ही नेहा के पति व ससुरालवाले बाइक की मांग कर रहे थे.
इसके लिए उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा था. मांग नहीं पूरी होने पर शादी के महज 15 दिनों के बाद ससुरालवालों ने गुरुवार की दोपहर को उसे जिंदा जला डाला.
थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतका के पिता बिहारशरीफ खंदकपर निवासी संजय साव को इसकी जानकारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि उसके मायकेवालों के आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआइ रितेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल शव को ढूढ़ने के साथ ही ससुरालवालों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement