17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ बनेंगे कई प्रखंड : सीएम

पटना/इसलामपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नालंदा के इसलामपुर में जन सभा को संबोधित करते हुए राज्य में एकमुश्त कई नये प्रखंड बनाये जाने की घोषणा की.मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास कई प्रखंडों के गठन का प्रस्ताव है. सभी प्रस्तावों पर विचार करने के लिए मंत्रियों की समिति बना दी गयी […]

पटना/इसलामपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नालंदा के इसलामपुर में जन सभा को संबोधित करते हुए राज्य में एकमुश्त कई नये प्रखंड बनाये जाने की घोषणा की.मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास कई प्रखंडों के गठन का प्रस्ताव है. सभी प्रस्तावों पर विचार करने के लिए मंत्रियों की समिति बना दी गयी है.

अधिकारियों की टीम भी मांगों की समीक्षा कर रही है और प्रखंड के गठन के लिए मापदंड तय किये जा रहे हैं. सारी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बाद प्रखंडों के गठन का एकमुश्त निर्णय लिया जायेगा. वह इसलामपुर में एएनएम स्कूल इसलामपुरनालंदा पथ के चौड़ीकरण के शिलान्यास के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग को 270 नये प्रखंड बनाने का प्रस्ताव मिला है. विभाग ने प्रखंडों के गठन को लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है. नये प्रखंडों को लेकर सभी जिलाधिकारियों से 15 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गयी है.

रिपोर्ट आने पर विभाग अध्ययन रिपोर्ट तैयार करेगा और उसे मंत्रियों के समूह के समक्ष रखेगा. जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गठित कमेटी में ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम सदस्य बनाये गये हैं. कमेटी की पहली बैठक हो चुकी है. मालूम हो कि वर्तमान में राज्य में 544 प्रखंड हैं. अंतिम प्रखंड 2003 में लखीसराय में चानन बना था.

जिलाधिकारियों को भेजे फार्मेट में प्रखंड स्थल की क्रम संख्या, जिला का नाम, प्रस्वावित प्रखंड, 2011 की जनसंख्या, पंचायत कानाम, प्रस्तावित मुख्यालय से दूरी, संबंधित अनुमंडल का नाम, पुराने प्रखंड मुख्यालय से पंचायतों की दूरी, पुराने प्रखंड का नाम, पंचायतों की कुल संख्या, 2011 की जनसंख्या, प्रखंड बनाने का औचित्य, जिला पदाधिकारी की अनुशंसा, आवेदक का नाम एवं आवेदन प्राप्ति की तिथि और अपनी टिप्पणी के साथ रिपोर्ट सरकार को भेजनी है. विभाग पूरी रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए सरकार को भेज देगा.

दो भागों में बंटेगा पटना सदर प्रखंड

पटना : पटना सदर प्रखंड दो भागों में विभक्त होगा. कंकड़बाग पटना सिटी अंचल और सिटी क्षेत्र की छह पंचायतों को मिला कर एक नया पटना सिटी प्रखंड बनेगा. निगम क्षेत्र के एनसीसी, बांकीपुर अंचल छह पंचायतें पटना सदर प्रखंड में रह जायेंगी.

जिले के नौ प्रखंडों की पंचायतों में सर्वाधिक फेरबदल होगा. संपतचक से बेलदारीचक और गौरीचक, मोकामा से हथिदह और मेकरा, पंडारक से बिहारी बिगहा दरवे भदौर, घोसवरी से कुर्मीचक, बिहटा से नेऊरा और सदिशोपुर, मसौढ़ी से नदवां, धनरूआ से नदौल और पालीगंज से चंडौस तथा सिगोड़ी प्रखंड के गठन का प्रस्ताव है.

ऐसे बनेंगे प्रखंड

पटना सिटी अंचल : कंकड़बाग और पटना सिटी अंचल छह पंचायतमरची, महुली, फतेहपुर, सोनावा, पुनाडीह, सबलपुरको मिला कर.

बेलदारीचक और गौरीचक : संपतचक, पुनपुन, धनरूआ तथा फतुहा की कुछ पंचायतों को मिला कर.

हथिदह और मेकरा : मोकामा प्रखंड तथा अन्य पंचायतों को मिला कर

बिहारी बिगहा और दरवे भदौर : पंडारक प्रखंड तथा कुछ पंचायतों को काट कर.

कुर्मीचक : घोसवरी प्रखंड के कुछ पंचायतों को निकाल कर

नेऊरा और सदिशोपुर : बिहटा प्रखंड का काट कर

नदवां : मसौढ़ी प्रखंड की कुछ पंचायतों को निकाल कर

नदौल : धनरूआ प्रखंड की कुछ पंचायतों को निकाल कर.

चंडौस और सिगोड़ी : पालीगंज को बांट कर. दोनों में से एक को प्रखंड का दर्जा संभव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें