पटना सिटी : दो माह पहले घर से बड़ा भाई, फिर बहन लापता हुई. यह घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के मीतन घाट, आदर्श कॉलोनी की है. दोनों ही मामले में पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन किसी का भी सुराग नहीं मिल पाया.
रविवार को पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ परिजन व स्थानीय लोग जुलूस की शक्ल में डीएसपी कार्यालय पहुंचे. डीएसपी राजेश कुमार से मिल कर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने थाना से रिपोर्ट तलब की है. आदर्श कालोनी संख्या दो में रामानंद यादव के मकान में आरती देवी का परिवार किराये पर रहता है.
त्रसदी यह है कि एक वर्ष पूर्व आरती देवी के पति रामजी प्रसाद की मौत कैंसर से हुई थी. इस दुख से परिवार उबर भी नहीं पाया था कि 19 वर्षीय पुत्र लाल बाबू 30 जुलाई को घर से काम के लिए निकला, फिर वापस नहीं लौटा. पूरा परिवार आभूषण दुकान में कारीगरी का काम करता है. बड़े भाई सन्नी ने लाल बाबू के लापता होने का मामला खाजेकलां थाना में दर्ज कराया था.
लापता भाई का सुराग अभी मिल भी नहीं पाया था कि घर से अचानक छोटी बहन मधु 14 वर्ष लापता हो गयी. मां आरती देवी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि एक सितंबर को बेटी के साथ कमरे में सो रही थी. सुबह उठने पर पाया कि बेटी कमरे से लापता थी.
खोजबीन किये जाने पर कुछ पता नहीं चला. बाद में साजिश के तहत अपरहण का मामला खाजेकलां थाना में दर्ज हुआ.
जिसमें दिन दयाल, बसंत राय को आरोपी बनाया गया. प्राथमिकी में यह भी बताया गया कि अभियुक्तों ने शादी की नीयत से बहला–फुसला कर ले गये. पुलिस भाई बहनों को ढूंढ़ने में विफल रही. रविवार को स्वर्णकार कारीगर संघ की बैठक हुई. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. बैठक में शामिल हुए लोग भाई बहनों को खोजने की मांग को लेकर जुलूस की शक्ल में डीएसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग को ले ज्ञापन सौंपा.