– एसबीआइ ने की पहल संवाददाता,पटनाआये दिन एटीएम में हो रही घटनाओं पर रोक को लेकर भारतीय स्टेट बैंक ने नयी पहल की है. एटीएम की मॉनीटरिंग अब इ सर्विलांस से होगी. इसकी मॉनीटरिंग मुंबई से सेंट्रलाइज्ड होगी. शुरू में एसबीआइ बिहार और झारखंड के 105 एटीएम में इ सर्विलांस से मॉनीटरिंग करेगा. इ सर्विलांस से एटीएम में हो रही गतिविधियों पर नजर रहेगी. खास कर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. कुछ घटनाएं होने पर क्लियर विजन भी मिलेगा ताकि संदिग्ध व्यक्ति की पहचान आसानी से हो सकेगी. सुरक्षा को ध्यान में रख कर यह निर्णय लिया गया है. बैंक के एटीएम कियोस्क में सीसीटीवी के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस होगा.105 एटीएम के बाद इसे अन्य एटीएम में भी लगाया जायेगा. इ सर्विलांस से कई सुविधाएं मिलेंगी. बैंक के अधिकारियों ने बताया कि इ-सर्विलांस से एटीएम की मॉनीटरिंग होगी ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.यह होती है परेशानी : संदिग्ध व्यक्ति एटीएम से अक्सर छेड़छाड़ करता रहता है व कई बार व्यक्ति के चेहरे की पहचान नहीं हो पाती है.
इ सर्विलांस से एटीएम की होगी मॉनीटरिंग
– एसबीआइ ने की पहल संवाददाता,पटनाआये दिन एटीएम में हो रही घटनाओं पर रोक को लेकर भारतीय स्टेट बैंक ने नयी पहल की है. एटीएम की मॉनीटरिंग अब इ सर्विलांस से होगी. इसकी मॉनीटरिंग मुंबई से सेंट्रलाइज्ड होगी. शुरू में एसबीआइ बिहार और झारखंड के 105 एटीएम में इ सर्विलांस से मॉनीटरिंग करेगा. इ सर्विलांस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement