इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही नरेश की मौत हो गयी, जबकि बाइक में टक्कर लगने के कारण सवार संजय कुमार (गुड़ की मंडी, पटना सिटी) सड़क पर गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. पहले उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए उसे बेली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.
Advertisement
शहर में भी एक दबंग का हिट एंड रन: ‘बड़े’ आदमी की गाड़ी ने छात्र को 150 मीटर घसीटा, मौत
पटना: बुधवार की सुबह 9.33 बजे कदमकुआं थाने के नाला रोड में आंबेडकर भवन के सामने तीव्र गति से आ रही स्कॉर्पियो (बीआर 02 पी 9000) ने पहले एक बाइक में टक्कर मारी और फिर असंतुलित होते हुए फुटपाथ पर चढ़ गयी और पैदल जा रहे छात्र नरेश कुमार (झारखंड) को घसीटते हुए 150 मीटर […]
पटना: बुधवार की सुबह 9.33 बजे कदमकुआं थाने के नाला रोड में आंबेडकर भवन के सामने तीव्र गति से आ रही स्कॉर्पियो (बीआर 02 पी 9000) ने पहले एक बाइक में टक्कर मारी और फिर असंतुलित होते हुए फुटपाथ पर चढ़ गयी और पैदल जा रहे छात्र नरेश कुमार (झारखंड) को घसीटते हुए 150 मीटर तक ले गयी. इस दौरान उसके सामने आनेवाले तीन अन्य वाहनों को भी स्कॉर्पियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
पुलिस ने स्कॉर्पियो को किया जब्त
इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया और उसकी जम कर धुनाई कर दी. इसके साथ ही स्कॉर्पियों में तोड़-फोड़ की. लोगों ने सड़क जाम का भी प्रयास किया. सूचना मिलने पर कदमकुआं पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गयी और चालक को किसी तरह भीड़ से छुड़ाया. इसके बाद उसे इलाज के लिए मगध अस्पताल ले जाया गया. पुलिस उसे छोड़ कर विधि व्यवस्था संभालने के लिए वापस लौटी, इसी बीच चालक अस्पताल से फरार हो गया. पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. यह गाड़ी गया में रहनेवाले किसी जय कुमार की है. वह किसी नेता का रिश्तेदार है. हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रही है.
फुटपाथ पर चढ़ गयी थी गाड़ी
नाला रोड में दिनकर गोलंबर की ओर जा रही गाड़ी ने संजय की बाइक में टक्कर मारी और अनियंत्रित हो गयी. इसके बाद वह आंबेडकर भवन के सामने दूसरी ओर बने फुटपाथ पर चढ़ गयी और पैदल जा रहे नरेश कुमार को धक्का मारने के साथ ही घसीटते हुए 150 मीटर तक गयी. इसके बाद वह शारदा मार्केट के सामने जा कर रूक गयी. मार्केट के सामने फुटपाथ पर एक रॉड थोड़ा-सा निकला हुआ था, जो टायर में घुस गया. इसके कारण गाड़ी आगे नहीं बढ़ गयी. लेकिन, इस दौरान स्कॉर्पियो ने एसके मित्तल व पप्पू कुमार की स्कूटी समेत एक अन्य बाइक को धक्का मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. श्याम भंडार दुकान के मालिक श्री मित्तल ने बताया कि वे दुकान को खोलने के बाद जैसे ही बैठे थे, उसी समय जोरदार आवाज हुई. आवाज सुन कर वे जब बाहर निकले, तो वाहन के दुर्घटना होने की जानकारी मिली.
27 सेकेंड के लिए बच गये सात लोग
दुर्घटना सुबह 9.33 बजे हुई. इसके ठीक 27 सेकेंड पहले दुर्घटना स्थल शारदा मार्केट के सामने फुटपाथ पर चार युवतियां व तीन लोग खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे. इसी बीच वे लोग वहां से हट गये और उनके हटते ही यह हादसा हो गया. यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस ने उसके वीडियो फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है. वीडियो फुटेज को देखते ही पुलिस के होश उड़ गये. वीडियो फुटेज के अनुसार अगर यह हादसा मात्र 27 सेकेंड पहले होता, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
होनहार बेटे को ‘साहब’ बनाना चाहता था किसान बाप
मुफलिसी के बुरे दौर में भी झारखंड के नंदलाल साव ने अच्छे ख्वाब देखे थे. तंगहाली के बावजूद बेटों को बेहतर माहौल देकर ‘साहब’ बनाना उनका लक्ष्य था. पहली कामयाबी तब मिली, जब बड़ा बेटा बैंक पीओ में चयनित हुआ. हौसला बढ़ा और उम्मीदों को पंख लगने लगे. इसके बाद दूसरा हजारीबाग व तीसरा बेटा नरेश पटना में पिछले एक साल से बैंकिंग की तैयारी में जुट गये. अब नंदलाल को लग रहा था कि उसके सपने साकार हो जायेंगे, लेकिन बुधवार को अचानक मुकद्दर ने साथ छोड़ दिया. पल भर में सब कुछ खत्म हो गया. पोस्टमार्टम हाउस पर रो रहे बाप, भाई और मां के रुदन को देख कर हर कोई मर्माहत था. सभी एक-दूसरे को ढाढंस बंधा रहे थे, लेकिन यह दुख किसी से संभल नहीं रहा था. मां की आंखें सुज गयी थीं.
नरेश कोचिंग से लौट रहा था घर
नरेश मूल रूप से गिरिडीह (झारखंड) के बगोदर स्थित हेटको का रहनेवाला था. उसके पिता नंदलाल साव व अन्य परिजन हजारीबाग में ही रहते हैं. नरेश कुमार पटना में मुसल्लहपुर में एक लॉज में रह कर बैंकिंग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी व नाला रोड में कोचिंग करता था. बुधवार की सुबह वह कोचिंग से पढ़ाई कर वापस अपने मुसल्लहपुर लॉज की ओर पैदल ही लौट रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement