पटना: दो मासूमों तीन वर्षीय बबलू बिंद व पांच वर्षीय अंटी बिंद के हत्यारे अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये हैं. इन दोनों मासूमों को अपराधियों ने गला घोंट कर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद दोनों के शवों को पइन में फेंका दिया था. शुक्रवार की सुबह पालीगंज के खिड़ी मोड़ थाने के मुंगिया गांव से शव मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया था. दोनों मासूम के शवों का पोस्टमार्टम दानापुर सदर अस्पताल में कराया गया. हालांकि, अभी तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है.
दोनों मासूमों की हत्या क्यों की गयी? हत्यारों का मकसद क्या है ? क्या परिजनों को सबक सिखाने के लिए तो दोनों को मौत के घाट नहीं उतार दिया गया? इन सारे सवालों का हल अब तक पुलिस नहीं निकाल पायी है. न ही हत्या के कारणों का ही पता चल पाया है. . बबलू अकलू बिंद का बेटा था जबकि अंटी पोता. अंटी के पिता सहजा बिंद मजदूरी करते हैं.परिजनों के बयान पर खिड़ी मोड़ थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पालीगंज डीएसपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों की हत्या क्यों की गयी, इसके कारणों के बारे में पुलिस पता लगा रही है. गांव में तरह-तरह की चर्चा है. सही बात अभी तक सामने नहीं आयी है. पुलिस प्रयास में लगी हुई है.
जल्द ही दोनों मासूमों के हत्यारों के गिरबां तक पुलिस के हाथ पहुंच जायेगी. रिश्ते में सगे चाचा-भतीजे लगने वाले बबलू व अंटी गुरुवार की शाम घर से खेलने के लिए निकले थे. अचानक दोनों गायब हो गये. दोनों के गायब होने के बाद परिजनों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. शुक्रवार की सुबह बबलू की बहन व अंटी की फुआ लालसा कुमारी उन्हें खोजते हुए पइन के पास गयी तो अचानक दोनों शव पानी में मिला. शव के मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया.