दूसरी ओर जदयू अपने सभी 13 मौजूदा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की मंशा रखती है. राजद जिन 11 सीटों पर अपनी दावेदारी जता रहा है उनमें जदयू की खास सीटें भी शामिल हैं.
Advertisement
विप के चुनाव में बराबर की सीट चाहता है राजद
पटना: बिहार विधान परिषद की स्थानीय निकाय कोटे से भरी जाने वाली 24 सीटों को लेकर जदयू और राजद में प्रारंभिक स्तर पर सहमति नहीं बन पा रही है. भाजपा ने जहां इस चुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बनाते हुए सहयोगी दलों को भी सीटें देने का संकेत किया है. वहीं महागंठबंधन में राजद 24 […]
पटना: बिहार विधान परिषद की स्थानीय निकाय कोटे से भरी जाने वाली 24 सीटों को लेकर जदयू और राजद में प्रारंभिक स्तर पर सहमति नहीं बन पा रही है. भाजपा ने जहां इस चुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बनाते हुए सहयोगी दलों को भी सीटें देने का संकेत किया है. वहीं महागंठबंधन में राजद 24 सीटों में कम से कम 11 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने का दावा कर रहा है.
हालांकि, सूत्र बताते हैं कि विधानसभा चुनाव के पहले हो रहे इस चुनाव में सीट बंटवारे की समस्या पर आखिरी निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ही लेंगे. लेकिन, जानकारी के मुताबिक भोजपुर स्थानिक प्राधिकार की सीट पर जदयू समर्थित निर्दलीय हुलास पांडेय को 2009 में चुनाव में जीत मिली थी. हुलास पांडेय जदयू विधायक सुनील पांडेय के भाई हैं. इस बार भी उनकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. पर, इस सीट से राजद के राधाचरण सेठ की दावेदारी ने जदयू की बेचैनी बढ़ा दी है. राधाचरण सेठ के पक्ष में राजद के अधिकतर नेता बताये जाते हैं. इसी प्रकार औरंगाबाद की सीट पर जदयू सदस्य रंजन कुमार सिंह के साथ मुकाबला के लिए राजद की चुनावी तैयारी चल रही है.
सदन में वर्तमान में राजद के तीन सदस्य हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक वह भी स्थानीय निकाय कोटे की विधान परिषद चुनाव में हिस्सेदारी चाहती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की पसंदीदा सीटों में सीतामढ़ी, सासाराम और बेगूसराय की सीटें हैं. पटना की सीट पर जदयू काबिज है. लेकिन, इस सीट पर भी राजद के जेल में बंद एक बाहुबली की नजर है. इसके लिए पूरी तैयारी भी शुरू हो गयी है. फिलहाल दोनों ओर से मतदाताओं को लुभाने की कोशिशें जारी हैं. जुलाई महीने में स्थानीय निकाय कोटे की इन 24 सीटों के लिए चुनाव संभावित है.
यह है मौजूदा स्थिति
मौजूदा विधान परिषद में स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों में 15 पर जदयू काबिज है. तीन सीटें राजद के खाते में हैं और पांच पर भाजपा का कब्जा है. एक सीट पर निर्दलीय रेणू देवी को जीत मिली है. राजद से रोमा भारती, संजय प्रसाद और दरभंगा से मिश्री लाल यादव तथा चंपारण क्षेत्र से जदयू के निष्कासित विधायक राजू कुमार सिंह की पत्नी रेणु देवी सदस्य हैं. जदयू ने 2009 में 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे, जिनमें 10 पर जीत हुई थी. बाद में लोजपा के तीन सदस्यों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली.
राजद की सीटिंग
रोमा भारती, संजय प्रसाद, मिश्री लाल यादव
जदयू की सीटिंग
विनोद कुमार सिंह, वाल्मीकि प्रसाद सिंह, राजू यादव, कृष्ण कुमार सिंह-1, सलमान रागीब, रंजन कुमार सिंह, सलीम परवेज, राजेंद्र राय, राजेश राम, इसराइल राइन, दिनेश सिंह, अनुज कुमार सिंह
भाजपा की सीटें
वैद्यनाथ प्रसाद, रजनीश कुमार सिंह, अशोक अग्रवाल, दिलीप जायसवाल और टुन्ना जी पांडेय.
निर्दलीय
मनोज यादव, रेणू सिंह, हुलास पांडेय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement