गाड़ी मालिक गंभीर रूप से जख्मी, तीन अन्य भी चोटिलआवाज सुन पहुंचे ग्रामीणों ने शीशा तोड़ निकाला सवारियों कोगाड़ी मालिक को भेजा गया अस्पतालमुजफ्फरपुर से मशरक आये थे तिलक समारोह में, लौटने के क्रम में हुई हादसाफोटो हैतरैया (सारण). थाना क्षेत्र के मंझोपुर स्थित नहर पुल से रविवार की देर रात एक स्विफ्ट कार नहर में गिर गयी, जिसमें सवार चार व्यक्ति जख्मी हो गये. वहीं, तीन जख्मी गाड़ी से निकल फरार हो गये, जबकि गंभीर रूप से जख्मी गाड़ी मालिक को शीघ्र अस्पताल भेजा गया. घटना रविवार की देर रात करीब 10 बजे की बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर से मशरक तिलक समारोह में शामिल होकर स्विफ्ट कार से कुछ लोग रात्रि में लौट रहे थे. गाड़ी मशरक से मढ़ौरा होती हुई अमनौर पहुंची, जहां से रास्ता भटक कर गाड़ी पुन: तरैया की तरफ पचरौड़ रोड में घुस गयी. मंझोपुर सड़क निर्माण कंपनी के कैंप के समीप उक्त गाड़ी से एक बच्ची को धक्का लगा, जिससे चालक तेजी से गाड़ी लेकर तरैया की तरफ भाग रहा था कि बिना रेलिंग वाले नहर पुल, जहां टर्निंग ज्यादा है, से गाड़ी नीचे नहर में गिर गयी. आवाज सुन ग्रामीण दौड़ कर आये व शीशा तोड़ कर यात्रियों को बाहर निकाला. जख्मी तीन लोग बाहर निकल पिटाई के डर से भाग गये, जबकि गंभीर रूप से जख्मी गाड़ी मालिक को दूसरी गाड़ी से तत्काल मुजफ्फरपुर अस्पताल ले गये.
BREAKING NEWS
बिना रेलिंग वाले नहर पुल से गिरी कार
गाड़ी मालिक गंभीर रूप से जख्मी, तीन अन्य भी चोटिलआवाज सुन पहुंचे ग्रामीणों ने शीशा तोड़ निकाला सवारियों कोगाड़ी मालिक को भेजा गया अस्पतालमुजफ्फरपुर से मशरक आये थे तिलक समारोह में, लौटने के क्रम में हुई हादसाफोटो हैतरैया (सारण). थाना क्षेत्र के मंझोपुर स्थित नहर पुल से रविवार की देर रात एक स्विफ्ट कार नहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement