Advertisement
दहेज को लेकर दंपती में होता रहता था झगड़ा पत्नी को चौथे तल्ले की बालकोनी से फेंका,मौत
पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आदर्श कॉलोनी में शराबी पति ने शनिवार की रात झगड़े के दरम्यान गुस्से में आकर पत्नी को चौथे तल्ले की छत की बालकोनी से नीचे फेंक दिया. इस घटना में महिला की मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार […]
पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आदर्श कॉलोनी में शराबी पति ने शनिवार की रात झगड़े के दरम्यान गुस्से में आकर पत्नी को चौथे तल्ले की छत की बालकोनी से नीचे फेंक दिया. इस घटना में महिला की मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा.
दामाद के लिए खरीदा था ट्रक : जहानाबाद के मखदुमपुर निवासी बलिराम विश्वकर्मा ने अपनी 25 वर्षीया पुत्री स्मिता देवी की शादी झारखंड के जमशेदपुर मानगो निवासी देवदत्त सिंह के पुत्र सुशील कुमार सिंह से वर्ष 2007 में दान-दहेज देकर की थी. घटना के संबंध में मृतका के पिता बलिराम शर्मा व मां उर्मिला देवी ने बताया कि पति व ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. पति सुशील बेरोजगार था. इस कारण एक ट्रक खरीद कर दिया था, जिसे सुशील कभी चालक से कभी खुद ही चलाता था. इसी क्रम में उसे शराब पीने की लत लग गयी थी. सुशील को पत्नी व दो बच्चों के साथ रहने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मकान के ऊपरी हिस्से में जगह दी थी.
अक्सर करता था झगड़ा: पिता ने बताया कि सुशील पत्नी स्मिता के माध्यम से अक्सर पैसे का डिमांड करता था. बेटी का संसार बसा रहे, इसके लिए नैहर के लोग उसकी डिमांड पूरी कर देते थे. बीते एक साल से पैसा देना नैहर से बंद कर दिया गया था. इसके बाद से वह अक्सर पैसा के लिए झगड़ा करता था. बीते शनिवार की रात भी वह नशे में आया और पत्नी से झगड़ने लगा. झगड़ने के दरम्यान ही बॉलकोनी से उसे नीचे फेंक दिया. इसके बाद मकान में रहनेवाले किरायेदार व रिश्तेदार महिला को निजी उपचार केंद्र में ले गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पूछताछ जारी : सूचना पाकर मौके पर पहुंची अगमकुआं पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पिता बलिराम विश्वकर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें ससुर देवदत्त सिंह, सास, देवर व ननद को आरोपित किया गया है. इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई शुरू की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement