संवाददाता, पटनाबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ व बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष के बैनर तले मजदूर दिवस पर शुक्रवार को जिला मुख्यालयों में उपवास किया गया. पटना जिला के अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कारगिल चौक पर उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य है. उन्होंने मांगे पूरा होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया . साथ ही आंदोलन तेज करते हुए चार मई से जिला मुख्यालयों आक्रोश रैली तो 11 को जेल भरो आंदोलन करने की बात कही. वहीं , बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने चार मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान किया. साथ ही भूकंप पीडि़तों की मदद के शिक्षकों से एक दिन का वेतन देने का आग्रह किया.उपवास रख जमा की राशिबिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक -शिक्षके तर कर्मचारी महासंघ की ओर से आठ हजार शिक्षाकर्मी मजदूर दिवस पर उपवास रख भूकंप पीडि़तों के प्रति संवेदना व्यक्त किया. संघ के प्रांतीय संयोजक राज किशोर साधु ने बताया कि भूकंप पीडि़तों के मदद के लिए वित्तरहित शिक्षा कर्मियों के पास पैसा नहीं है कि वह उनकी मदद कर सकें. क्योंकि 30 वर्षों से न तो महीना मिलता है और न ही पांच वर्षों से अनुदान. बावजूद इसके शिक्षाकर्मी उपवास रख जमा की राशि मुख्यमंत्री भूकंप राहत कोष में जमा कराने का निर्णय लिया है.
BREAKING NEWS
मजदूर दिवस पर उपवास रख किया आंदोलन तेज करने का ऐलान
संवाददाता, पटनाबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ व बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष के बैनर तले मजदूर दिवस पर शुक्रवार को जिला मुख्यालयों में उपवास किया गया. पटना जिला के अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कारगिल चौक पर उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement