पटना : पटना हाइकोर्ट की न्यायाधीश सीमा अली खां के निधन पर हाइकोर्ट समेत राज्य की सभी अदालतें शुक्रवार को बंद रहेंगी. हाइकोर्ट ने सभी अदालतों को इसका निर्देश जारी किया है. शुक्रवार को पटना हाइकोर्ट में दिन के 11 बजे मुख्य न्यायाधीश रेखा एम दोशित की अध्यक्षता में शोकसभा होगी. इसके बाद कोर्ट का कामकाज बंद हो जायेगा.
न्यायाधीश सीमा अली खां का पार्थिव शरीर दिल्ली से गुरुवार की सुबह सवा आठ बजे विमान से पटना एयरपोर्ट पर लाया गया. एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. करीब आधे घंटे बाद शव को उनके सरकारी आवास 3, अणो मार्ग लाया गया, जहां मुख्य न्यायाधीश रेखा एम दोशित, अन्य सभी जज, महाधिवक्ता रामबालक महतो, वरीय अधिवक्ता और अन्य अधिवक्ताओं ने पुष्पांजलि दी.
भाजपा नेता और विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने श्रद्धांजलि दी. करीब दो बजे दिन में पार्थिवशरीर को हाइकोर्ट परिसर में लाया गया और पुष्पांजलि दी गयी. इसके बाद शव को पटना सिटी ले जाया गया, जहां देर शाम उन्हें पैतृक कब्रगाह में राजकीय सम्मान के साथ दफनाया गया.
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान परिषद के पूर्व सभापति डॉ जाबिर हुसैन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मालूम हो कि न्यायाधीश सीमा अली खां का बुधवार की दोपहर गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. वह कैंसर रोग से ग्रसित थीं.