11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाये गये परिवहन विभाग के प्रधान सचिव शशि शेखर शर्मा

पटना: राज्य सरकार ने परिवहन विभाग के प्रधान सचिव शशिशेखर शर्मा को अपने पद से हटा दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक श्री शर्मा को फिलहाल सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. उनकी जगह समाज कल्याण विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी […]

पटना: राज्य सरकार ने परिवहन विभाग के प्रधान सचिव शशिशेखर शर्मा को अपने पद से हटा दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक श्री शर्मा को फिलहाल सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.

उनकी जगह समाज कल्याण विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी को परिवहन विभाग के सचिव तथा राज्य परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने पटना के आयुक्त इएलएस बाला प्रसाद को प्रधान सचिव के वेतनमान में प्रोन्नति देने की अधिसूचना जारी की है.

बिप्रसे के आठ अफसर बदले : सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के आठ पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. नवादा के वरीय उप समाहर्ता अनिल कुमार सिंह को चकबंदी प्रशिक्षण संस्थान में अनुदेशक नियुक्त किया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे राजेश्वर प्रसाद को कैबिनेट विभाग के तहत जन शिकायत कोषांग में ओएसडी बनाया गया. गोपालगंज में कार्यरत वरीय उप समाहर्ता शैलेश चंद्र दिवाकर को बिहार लोक सेवा आयोग का ओएसडी, गया के वरीय उप समाहर्ता अमिताभ कुमार गुप्ता को सीवान में वरीय उप समाहर्ता, राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव राजीव शंकर को बेतिया में वरीय उप समाहर्ता, बांका में कार्यरत वरीय उप समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा को राज्य खेल प्राधिकरण का निदेशक सह सचिव, बेतिया के वरीय उप समाहर्ता मोना झा को समस्तीपुर में वरीय उप समाहर्ता तथा वैशाली में कार्यरत वरीय उप समाहर्ता मेनका सिंह को राज्य अनुसूचित जन जाति आयोग में सचिव नियुक्त किया गया है.
दो कार्यपालक अभियंता हुए इधर-से उधर : जल संसाधन विभाग ने दो कार्यपालक अभियंताओं को इधर-से-उधर किया है. गंगा पंप नहर प्रमंडल, कहलगांव के कार्यपालक अभियंता सफी अहमद को उत्तर कोयल नहर प्रमंडल, नवीनगर में भेजा गया है. गंगा पंप नहर प्रमंडल, कहलगांव के कार्यपालक अभियंता का अतिरिक्त प्रभार बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर प्रमंडल-दो के अभियंता रंजन कुमार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मंगलवार को जल संसाधन विभाग ने तबादला आदेश जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें