टीम की जिम्मेवारी होगी कि आपदा में इमरजेंसी की दवा रखी जाये. इसके लिए अलग भंडार की व्यवस्था होगी,जहां जीवन रक्षक दवाओं का पूरा प्रभार प्रभारी में निहित होगा. कहने को पहले से सभी अस्पतालों में आपदा के लिए टीम बनी है,लेकिन इसको लेकर कोई व्यवस्था नहीं है. अस्पतालों में आपदा के लिए कोई अलग से बेड नहीं बनाया गया है,जहां घायलों को रखा जा सके. जब भूकंप के झटके व मौसम का अलर्ट जारी किया गया, तो विभाग को मालूम चला कि आपदा की टीम बस नाम के लिए बनायी गयी है. इस कारण से दोबारा आपदा की टीम बनाने को कहा गया है और रिपोर्ट 10 दिनों में सभी सिविल सजर्न विभाग को सौपेंगे. आपदा के समय घायलों का इलाज विशेष परिस्थिति में होगी.
Advertisement
पीएचसी स्तर तक तैनात रहेगी आपदा की टीम
पटना: स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सजर्न को पीएचसी स्तर तक आपदा के लिए विशेष टीम बनाने का निर्देश दिया है. टीम अस्पताल निदेशक व पीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में काम करेगी. आपदा को लेकर सभी पीएचसी में 10 बेड का एक वार्ड बनाया जायेगा और इसके लिए तीन डॉक्टरों की कमेटी रहेगी,जो आपदा के […]
पटना: स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सजर्न को पीएचसी स्तर तक आपदा के लिए विशेष टीम बनाने का निर्देश दिया है. टीम अस्पताल निदेशक व पीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में काम करेगी. आपदा को लेकर सभी पीएचसी में 10 बेड का एक वार्ड बनाया जायेगा और इसके लिए तीन डॉक्टरों की कमेटी रहेगी,जो आपदा के समय खुद एक्टिवेट हो जायेगी.
इस कारण से इसके लिए दवा खरीद प्रभारी अपने स्तर पर रोगी कल्याण समिति के माध्यम से कर पायेंगे. जिस तरह के घायल अस्पताल में भरती होंगे उसके मुताबिक दवा खरीदी जायेगी और प्रक्रिया के लिए सिविल सजर्न से किसी तरह का निर्देश लेने की जरूरत नहीं हैं.
सूबे के सभी अस्पतालों में आपदा की टीम तैयार रहेगी और इसे अब विशेष शक्ति भी दी गयी है. प्रभारी के माध्यम से टीम चलेगी और विशेष परिस्थिति में खुद निर्णय लेने के लिए सक्षम होगी.
ब्रजेश मेहरोत्र
प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग
अस्पतालों में आपदा के लिए डॉक्टरों की विशेष टीम बनी हुई है और वह काम भी करती है,लेकिन शनिवार की घटना के बाद पीएचसी स्तर पर बनी टीम को फिर से दिशा-निर्देश दिया गया है.
डॉ केके मिश्र, सिविल सजर्न
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement