पटना: बिहार सरकार ने नेपाल भूकंप आपदा के लिए रिलीफ पैकेट के साथ ही और भी कई सारी मदद देने का फैसला किया है. सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जिला प्रशासन को कंबल, टेंट, बोतलबंद पानी, मैगी, बिस्कुट के साथ पॉलिथिन शीट को नेपाल भेजने की तैयारी करने का निर्देश जारी किया है. निर्देश के मुताबिक मंगलवार की शाम नेपाल को 16 हजार रिलिफ पैकेट के साथ दो हजार कंबल, 100 टेंट, 750 कार्टन मिनरल वाटर हवाई मार्ग से भेजा गया है.
इसके साथ ही आज शाम तक और सामग्री नेपाल भेजने की व्यवस्था की जायेगी. एडीएम आपदा शिवशंकर मिश्र ने बताया कि कंबल और टेंट के साथ ही मैगी का पैकेट, ब्रिटैनिया बिस्कुट, मिनरल वाटर के काटरून, 25 किलो का चूड़ा का बोरा और पॉलिथिन शीट को भेजे जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. मंगलवार शाम को कुछ सामग्री भेजी गयी है बाकी आज बुधवार को इन सभी सामग्रियों को प्रशासन की निगरानी में तैयार किया जायेगा और उसके बाद निर्देशों के अनुरूप नेपाल भेजे जाने की व्यवस्था की जायेगी.
इधर श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिए बिहार सरकार की तरफ से भेजा जाने वाला रिलिफ पैकेट लगातार तैयार किया जा रहा है. अब तक बीस हजार पैकेट बन कर तैयार हो चुका है. जिसे मंगलवार से एसकेएम में ट्रक पर लाद कर बिहटा आर्मी एयरपोर्ट भेजा गया. इसके बाद उसे हवाई मार्ग से नेपाल भेजा गया. सात ट्रकों में भर कर रिलीफ पैकेट रक्सौल भेजा गया है. पहले दिन दस हजार रिलीफ पैकेट तैयार करने का निर्देश किया गया था. पैकेट में चूड़ा, नमक, चीनी, बिस्कुट, दूध पाउडर और टॉर्च दिया गया है. फिलहाल कुल 30 हजार पैकेट तैयार करने का टारगेट दिया गया है. रिलीफ पैकेट बनाने का काम आज भी चलता रहेगा. इसके बाद जरूरत के मुताबिक इसकी आगे तैयारी की जायेगी.
आइपीएस वाइव्स एसोसिएशन ने 400 पैकेट की दी मदद : इस बीच आइपीएस वाइव्स एसोसिएशन ने कदम बढ़ाते हुए पटना जिला प्रशासन को 400 पैकेट की मदद दी है. एसोसिएशन द्वारा तैयार किये गये पैकेट को एसकेएम हॉल में अलग से रखा गया है. जिसे बिहार सरकार द्वारा तैयार किये गये पैकेट के साथ ही नेपाल भेजा जायेगा. पिछले दो दिनों में यह प्रशासन को किसी भी संस्था द्वारा की गयी पहली मदद है. इसके अलावा अभी तक किसी भी एनजीओ ने अपनी ओर से मदद का कोई भी प्रस्ताव नहीं दिया है.
नेपाल जायेगी डॉक्टरों की नयी टीम : पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस, सिविल सजर्न, आइएमए व भासा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने की. पीएमसी के प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि नयी टीम का चयन कर लिया गया है, जिसमें पीएमसीएच से छह से नौ डॉक्टर व चार से छह पारा मेडिकल स्टाफ रहेंगे. पटना एम्स ने भी डॉक्टरों की टीम बनायी है. 11 डॉक्टर, छह पारा मेडिकल स्टाफ व पांच स्टाफ की टीम विराटनगर जायेगी. एम्स के निदेशक डॉ जी के सिंह ने जानकारी दी.