संवाददाता, पटनाहड़ताल पर रहनेवाले नियोजित शिक्षकों को अप्रैल में हड़ताल की अवधि का वेतन नहीं मिलेगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने इससे संबंधित एक महत्वपूर्ण आदेश सभी जिला श्क्षिा पदाधिकारी और सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को जारी कर दिया है. इसके अनुसार, हड़ताल पर रहनेवाले शिक्षकों को ‘नो वर्क-नो पे’ के सिद्धांत पर हड़ताल अवधि का नियत वेतन नहीं दिया जायेगा. इनके वेतन संबंधित एडवाइस भेजने से पहले सभी नियोजित इकाई से कार्य करने वाले शिक्षकों की सूची प्राप्त कर उन्हें कार्य पर रहने से संबंधित प्रमाणपत्र के आधार पर ही वेतन भुगतान करें.जो शिक्षक हड़ताल पर हैं और जो शिक्षक हड़ताल पर नहीं है, दोनों तरह के शिक्षकों की सूची बना कर विभाग को भेजी जाये. प्रारंभिक शिक्षकों के मामले में प्राथमिक निदेशक और माध्यमिक शिक्षकों के मामले में माध्यमिक निदेश को यह सूची 10 मई तक भेजी जाये. मई में विभागीय स्तर पर इसकी समीक्षा की जायेगी. इससे पहले हर हाल में सूची सभी जिलों से प्राप्त हो जानी चाहिए.
हड़ताल में रहनेवाले शिक्षकों को नहीं मिलेगा वेतन
संवाददाता, पटनाहड़ताल पर रहनेवाले नियोजित शिक्षकों को अप्रैल में हड़ताल की अवधि का वेतन नहीं मिलेगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने इससे संबंधित एक महत्वपूर्ण आदेश सभी जिला श्क्षिा पदाधिकारी और सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को जारी कर दिया है. इसके अनुसार, हड़ताल पर रहनेवाले शिक्षकों को ‘नो वर्क-नो पे’ के सिद्धांत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement