वे खून से लथपथ होकर गिर पड़े. सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने घायल को कंकड़बाग स्थित एक निजी नर्सिग होम में भरती कराया. वे इलाज के बाद खतरे से बाहर हैं.
Advertisement
नशे में धुत युवक की गोली से दुकानदार जख्मी
पटना. कंकड़बाग थाने के चांदमारी रोड चौराहे पर हनुमान मंदिर के पास शनिवार की देर रात नशे में धुत युवक आपस में भिड़ गये और एक ने डराने के लिए पिस्तौल निकाल ली. युवकों की संख्या पांच थी. इसी बीच दूसरे ने खींचातानी की, जिससे गोली चल गयी, जो मंदिर के गेट पर बैठे 45 […]
पटना. कंकड़बाग थाने के चांदमारी रोड चौराहे पर हनुमान मंदिर के पास शनिवार की देर रात नशे में धुत युवक आपस में भिड़ गये और एक ने डराने के लिए पिस्तौल निकाल ली. युवकों की संख्या पांच थी. इसी बीच दूसरे ने खींचातानी की, जिससे गोली चल गयी, जो मंदिर के गेट पर बैठे 45 वर्षीयकपड़ा दुकानदार राम कुमार सिंह (आजाद नगर) के बायें जांघ में लगी.
मालूम हो कि राम कुमार सिंह की कंकड़बाग के शालीमार स्वीट्स के पास कपड़े की दुकान है. बताया जाता है कि दुकानदार घर पर ही था और भूकंप आने की आवाज सुन कर रोड पर आ गया था. घायल दुकानदार के बयान पर एक नामजद मुहल्ले के सिंटू कुमार समेत पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. उनके साथ रहे गजेंद्र सिंह ने बताया कि हथियार किसके पास था, वे लोग यह नहीं देख पाये, लेकिन दोनों युवकों में सिंटू कुमार भी शामिल था. आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement