संवाददाता, पटना अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई करीब दो माह सुस्त पड़ गया था, लेकिन अब कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. अवैध बिल्डिंग पर नकेल कसने के लिए नगर आयुक्त ने चार अभियंताओं की टीम बनायी है. इन अभियंताओं को चिह्रित अपार्टमेंटों व इमारतों की सूची उपलब्ध करायी गयी है, ताकि 15 दिनों में नक्शे के अनुरूप बिल्डिंग निर्माण की जांच प्रक्रिया पूरी कर प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे. नापी में गड़बड़ी मिलने पर निगरानीवाद केस दर्ज करने की अनुशंसा भी करेंगे, इसके बाद नये निगरानीवाद केस कर बिल्डरों को नोटिस भेजा जायेगा. नगर आयुक्त के निर्देश पर निगरानी पदाधिकारी ने जांच टीम को बिल्डिंग की सूची उपलब्ध करायी है. इसमें सबसे अधिक बिल्डिंग नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल (एनसीसी) में है. इस अंचल में 19 नयी बिल्डिंग की नापी की जायेगी. इसके साथ ही कंकड़बाग में चार बिल्डिंग, बांकीपुर और पटना सिटी अंचल में दो-दो बिल्डिंग की नापी की जायेगी. नगर आयुक्त के न्यायालय में पिछले आठ माह से सुनवाई नहीं हो रही थी. हालांकि शनिवार को नगर आयुक्त जय सिंह ने सुनवाई के लिए अपराह्न चार बजे का समय निर्धारित किया था. इसके तहत दो चार केस की सुनवाई हुई, लेकिन आवश्यक काम से आयुक्त निकल गये. नगर आयुक्त के कोर्ट की तिथि 30 को निर्धारित की गयी है. अब 41 निगरानीवाद मामलों की सुनवाई होगी.
BREAKING NEWS
फिर शुरू हुई अवैध भवनों की मापी
संवाददाता, पटना अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई करीब दो माह सुस्त पड़ गया था, लेकिन अब कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. अवैध बिल्डिंग पर नकेल कसने के लिए नगर आयुक्त ने चार अभियंताओं की टीम बनायी है. इन अभियंताओं को चिह्रित अपार्टमेंटों व इमारतों की सूची उपलब्ध करायी गयी है, ताकि 15 दिनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement