18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान छोड़ भागे दुकानदार

पटना. भूकंप के झटकों के बाद शहर के प्रमुख दुकान समेत मॉल के दुकानदार दुकान खुला छोड़ सड़क पर भाग गये. एसपी वर्मा रोड, न्यू डाकबंगला रोड, पाटलिपुत्र, एग्जिबिशन रोड, कदमकुआं, कंकड़बाग, बेली रोड, अशोक राजपथ समेत अन्य इलाकों के दुकानदारों की यही स्थिति रही. दूसरी बार भूकंप के झटके के बाद स्थिति यह हो […]

पटना. भूकंप के झटकों के बाद शहर के प्रमुख दुकान समेत मॉल के दुकानदार दुकान खुला छोड़ सड़क पर भाग गये. एसपी वर्मा रोड, न्यू डाकबंगला रोड, पाटलिपुत्र, एग्जिबिशन रोड, कदमकुआं, कंकड़बाग, बेली रोड, अशोक राजपथ समेत अन्य इलाकों के दुकानदारों की यही स्थिति रही. दूसरी बार भूकंप के झटके के बाद स्थिति यह हो गयी कि कई दुकानदारों ने अपने शटर तक गिरा दिये. स्थिति सामान्य होने के बाद दो-ढ़ाई बजे के बाद दुकान खुलने लगे. हालांकि बार-बार भूकंप के झटके से दहशत का माहौल बना रहा. पाटलिपुत्र स्थित पीएंडएम मॉल, पटना सेंट्रल मॉल में पहुंचे लोग घबरा गये थे. पीएंडएम मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने सतर्कता बरतते हुए लोगों से अपील किया कि आप लोग सीढ़ी से धीरे-धीरे उतर जाये. इस दौरान लिफ्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया. बैंकिंग काम कराने पहुंचे लोग काउंटर पर पैसा जमा कर रहे थे, जबकि ज्यादा पैसा जमा करनेवाले लोग बैंक के कैशियर के पास थे. इस दौरान भूकंप आया, तो स्टाफ और पैसा जमा करने पहुंचे लोग कैश छोड़ कर बाहर भागे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें