पटना. कलेक्ट्रेट परिसर में जब 11.41 बजे भूकंप के हल्के झटके लगे, तो बहुत कम लोगों को इसका अहसास हुआ. चंद सेकेंड में सूचना विज्ञान केंद्र से कर्मचारी मैदान की ओर भागे और फिर कार्यालय में काम निबटा रहे डीएम अभय कुमार सिंह सब कुछ छोड़ कर दौड़ते हुए मैदान में आ गये. उन्होंने जोर-जोर से लोगों को कहा कि काम धाम छोड़ कर जल्दी बाहर आ जाइए. भूकंप आ गया है, भूकंप. इसके बाद एक-एक कर बाकी कार्यालयों से अधिकारी व कर्मचारी बाहर निकलने लगे. समाहरणालय पार्किंग प्लेस में आने के बाद लोग एक-दूसरे के चेहरे निहार रहे थे और इस बीच इधर-उधर का दृश्य, देखिए सर देखिए, झंडे का डंडवा कैसे हिल रहा है. अरे सर इ तो पेड़वो हिल रहा है. देखो उधर पेड़ के पास मत खड़े रहो व पोल के पास से भी हटो. सबसे ज्यादा डर वहीं पर है. बीच-बीच में डीएम व एडीएम अपने निर्देश भी जारी कर रहे थे. इस बीच पूरा समाहरणालय खाली हो जाता है. दहशत और भय से चेहरे लगातार पीले पड़ रहे थे और हाथ ईश्वर से दुआओं के लिए उठ रहे थे. बीस मिनट तक शांत रहने के बाद कुछ अधिकारी-कर्मचारी फिर से अपने ऑफिस में जाते हैं. पहले झटके के ठीक पच्चीस मिनट के बाद दूसरा झटका लगता है और फिर पूरा समाहरणालय पार्किंग में. अगले आधे घंटे सभी लोग वहीं पर जमे रहते हैं. इस बीच ना उन पर बारिश का असर होता है, ना ही ठंडी हवाओं का. शायद भय ने सभी समस्याओं को दरकिनार कर दिया था.
BREAKING NEWS
कलेक्ट्रेट लाइव : डीएम ने कहा, सब बाहर आ जाइए
पटना. कलेक्ट्रेट परिसर में जब 11.41 बजे भूकंप के हल्के झटके लगे, तो बहुत कम लोगों को इसका अहसास हुआ. चंद सेकेंड में सूचना विज्ञान केंद्र से कर्मचारी मैदान की ओर भागे और फिर कार्यालय में काम निबटा रहे डीएम अभय कुमार सिंह सब कुछ छोड़ कर दौड़ते हुए मैदान में आ गये. उन्होंने जोर-जोर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement