पटना: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने माप-तौल नियंत्रक सह कृषि निदेशक जय प्रकाश नारायण को 25 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. वह माप तौल निरीक्षक (शेखपुरा) प्रवीण कुमार सिन्हा से उनके अंतिम वेतन प्रमाणपत्र जारी करने के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे.
माप तौल नियंत्रक जयप्रकाश नारायण को उनके राजा बाजार, शेखपुरा स्थित कार्यालय से घूस लेते गिरफ्तार किया गया. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने इसकी जानकारी दी. यह पहला मौका है जब माप तौल विभाग के निदेशक रिश्वत लेते पकड़े गये हैं.
डीजी ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार सिन्हा, माप तौल निरीक्षक, शेखपुरा ने निगरानी ब्यूरो के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि माप तौल नियंत्रक 25 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे है. ब्यूरो के द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपित द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया. आरोपों के सही पाये जाने के बाद निगरानी डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को निगरानी ब्यूरो मुख्यालय पूछताछ के लिए लाया गया है. पूछताछ के बाद उन्हें विशेष न्यायालय, निगरानी के समक्ष पेश किया जायेगा. निगरानी थाना द्वारा वर्ष 2013 में अब तक 39 ट्रैप कराये गये है. इनमें अबतक 41 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
रिश्वत मांगने पर यहां करें शिकायत
पटना — 0612-2215344, 2231373 एवं 9431068421
मुजफ्फरपुर —- 9955056500
भागलपुर —- 9431089051
सीवान —— 9430052188