पटना. सूक्ष्म आध्यात्मिक साधना पद्धति ‘ इस्सयोग ‘ के प्रवर्त्तक तथा अंतरराष्ट्रीय इस्सयोग समाज के संस्थापक ब्रह्मलीन सदगुरु महात्मा सुशील कुमार जी का 13वां महानिर्वाण महोत्सव गुरुवार से शुरू हो गया. कंकडबाग स्थित गुरुधाम में दोपहर संस्था की अध्यक्ष ब्रह्मनिष्ठ सदगुरु मां विजया और मुख्यालय से आये संजय कुमार ने दीप जला कर व आह्वान की सामूहिक साधना के साथ इसकी शुरुआत की. इसके पूर्व सदगुरु और माताजी की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया. संध्या पहर गोला रोड स्थित नव-निर्मित भवन में सद गुरुदेव व गुरु मां की मृर्तियों पर माल्यार्पण किया गया. संस्था के संयुक्त सचिव डॉ अनिल सुलभ ने बताया कि गुरु धाम में आह्वान की साधना के पश्चात पौने 5 बजे से 13 घंटे की अखंड-साधना व अखंड-संकीर्तन का अनुष्ठान आरंभ हुआ. इस सामूहिक अखंड साधना में तीन सौ से अधिक इस्सयोगी भाग ले रहे हैं. संकीर्तन के लिए विभिन्न स्थानों से आये इस्सयोगियों के अलग-अलग समूहों के अलग-अलग समय निर्धारित किये गये हैं. श्रद्धा और समर्पण के इस दिव्य महा महोत्सव की सफलता के लिये संस्था के सचिव कुमार सहाय वर्मा, संयुक्त सचिव संदीप गुप्ता, अभियंता उमेश कुमार, सरोज गुटगुटिया, संगीता झा, लक्ष्मी प्रसाद साहू, श्रीप्रकाश सिंह, शिवम झा, अनंत कुमार साहू, किरण झा, भजन संयोजक वीरेंद्र राय तथा किरण प्रसाद समेत बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी व स्वयंसेवक सक्रिय हैं.
BREAKING NEWS
महात्मा सुशील का दो दिवसीय महानिर्वाण महोत्सव शुरू
पटना. सूक्ष्म आध्यात्मिक साधना पद्धति ‘ इस्सयोग ‘ के प्रवर्त्तक तथा अंतरराष्ट्रीय इस्सयोग समाज के संस्थापक ब्रह्मलीन सदगुरु महात्मा सुशील कुमार जी का 13वां महानिर्वाण महोत्सव गुरुवार से शुरू हो गया. कंकडबाग स्थित गुरुधाम में दोपहर संस्था की अध्यक्ष ब्रह्मनिष्ठ सदगुरु मां विजया और मुख्यालय से आये संजय कुमार ने दीप जला कर व आह्वान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement