पटना: पिछले दिनों पटना विश्वविद्यालय में पीआरटी का फॉर्म लेने गये एक छात्र के साथ मारपीट करनेवाले कर्मचारी के विरुद्ध विवि अपने स्तर से अनुशासनिक कार्रवाई करेगा.
इससे पहले पीड़ित छात्र विक्की राय उस कर्मचारी की पहचान करेंगे. इस दौरान समन्वय समिति के सदस्य भी साथ रहेंगे. कर्मचारी की पहचान गोपनीय रखी जायेगी.
शनिवार को छात्र-कर्मचारी समन्वय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस संदर्भ में तीन सितंबर को सभी काउंटर कर्मियों से बात की जायेगी. बैठक में समन्वय समिति के सदस्य डीएसडब्ल्यू डॉ कार्यानंद पासवान, छात्र संघ अध्यक्ष आशीष सिन्हा व कर्मचारी संघ के नवल किशोर मिश्र भी मौजूद थे.