Advertisement
दी एक माह की मोहलत, राज्यपाल के आग्रह पर पीयू कर्मचारियों का आंदोलन स्थगित
पटना : पटना विवि के कर्मचारियों ने अपना आंदोलन सशर्त वापस ले लिया है. इसी के साथ सोमवार शाम को कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया है. मंगलवार से कर्मचारी काम पर लौट जायेंगे और विवि में सारे काम पूर्व की भांति शुरू हो जायेंगे. कर्मचारियों ने विवि प्रशासन को महीने भर का […]
पटना : पटना विवि के कर्मचारियों ने अपना आंदोलन सशर्त वापस ले लिया है. इसी के साथ सोमवार शाम को कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया है. मंगलवार से कर्मचारी काम पर लौट जायेंगे और विवि में सारे काम पूर्व की भांति शुरू हो जायेंगे.
कर्मचारियों ने विवि प्रशासन को महीने भर का समय दिया है और कहा है कि अगर इस दौरान उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर कोई सकारात्मक पहल नहीं होती है, तो वे फिर से अपना आंदोलन शुरू करेंगे. फिलहाल राज्यपाल के आग्रह और छात्र हित को देखते हुए कर्मचारियों ने अपने आंदोलन को स्थगित कर दिया है.
कर्मचारियों का आंदोलन 10 मार्च को आधे दिन के धरना-प्रदर्शन से शुरू हुआ था, जो करीब एक महीने तक चलने के बाद 7 अप्रैल को पूर्णकालीन धरना-प्रदर्शन में तब्दील हो गया. कर्मचारियों ने पूरे विवि मुख्यालय समेत कॉलेजों में कामकाज को पूरी तरह से ठप कर दिया. बाद में कॉलेज कर्मी भी उनके समर्थन में आ गये. इस वजह से आठ अप्रैल से शुरू होनेवाली स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा को भी तत्काल अगले आदेश के लिए स्थगित कर दिया गया.
पीजी की भी परीक्षाएं जहां पर थी, वहीं रूक गयी. इसके अतिरिक्त विवि मुख्यालय से लेकर कॉलेज तक छात्रों का कोई भी काम नहीं हो रहा था और छात्र प्रतिदिन परेशान होकर लौट रहे थे.
कर्मचारी संघ के महासचिव रणविजय ने कहा कि हम राज्यपाल सह कुलाधिपति के आग्रह का सम्मान करते हैं. कर्मचारियों को उनके ऊपर पूरा भरोसा है. उन्होंने हमें भरोसा दिलाया है कि कर्मचारियों पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी और उनकी मांगों पर साकारात्मक पहल होगी.
उनके आग्रह व छात्रों के हित को देखते हुए हमने फिलहाल एक महीने तक के लिए आंदोलन को स्थगित कर दिया है. इस दौरान विवि अगर सही रुख अपनाती है और कर्मचारियों की मांगों पर साकारात्मक पहल होती है, तो हमें कोई परेशानी नहीं है. लेकिन, अगर विवि के द्वारा फिर वादाखिलाफी की जाती है, तो कर्मचारी उसके अनुरूप कोई सख्त निर्णय लेने को बाध्य होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement