Advertisement
गड्ढे में गिरी कार, एक की मौत
दनियावां: दनियावां-चंडी-बिहारशरीफ एनएच-30 ए पर रविवार को शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के लाला पुल के समीप अनियंत्रित ऑल्टो कार एनएच किनारे बीस फीट पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. इस कारण कार में सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची दनियावां व शाहजहांपुर पुलिस ने गाड़ी को अपने […]
दनियावां: दनियावां-चंडी-बिहारशरीफ एनएच-30 ए पर रविवार को शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के लाला पुल के समीप अनियंत्रित ऑल्टो कार एनएच किनारे बीस फीट पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. इस कारण कार में सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची दनियावां व शाहजहांपुर पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और घायलों को बेहतर इलाज हेतु पटना भेज दिया.
धनरूआ के सीम्हाड़ी बुजुर्ग गांव निवासी स्वर्ण व्यवसायी दीपू कुमार और राजन वर्मा अपने गांव के मनीष व एक अन्य युवक के साथ कार से चंडीजा रहे थे. शाहजहांपुर थान2 के लाला पुल के पास दीपू (चालक) ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी बीस फुट नीचे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. इस कारण में सवार स्वर्ण व्यवसायी राजन वर्मा जख्मी हो गया, लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत पटना में हो गयी. वहीं, घायल दीपू कुमार, मनीष (सिम्हाड़ी , धनरूआ) व शिशुरंजन कुमार (चंडी, अकैड़) का इलाज पटना व दनियावां के निजी क्लिनिकों में कराया जा रहा है. मृतक राजन वर्मा की हिलसा (नालंदा) थाना कोरामा गांव में सोने -चांदी की दुकान है. मनीष अपने भाई नवीन कुमार का शादी का कार्ड देने दनियावां होकर नगरनौसा व चंडी थाना के अकैड़ गांव जा रहा था.
इसी दरम्यान यह हादसा हुआ.
स्वर्ण व्यवसायी के आभूषण तो मिले, पर नकद चालीस हजार नहीं :परिजनों को कार में रखे आभूषण , जो लाखों रुपये के थे मिल गये, परंतु व्यवसायी के पास रहे चालीस हजार रुपये नहीं मिले. मौके पर पहुंचे परिजनों ने इस बात की जानकारी दी.
इलाज के अभाव में हुई व्यवसायी की मौत
दनियावां-चंडी-बिहारशरीफ एनएच-30 ‘ए’ पर शाहजहांपुर थाना के लाला पुल के पास हुए सड़क हादसे में घायल हुए चार लोगों में दो को गंभीर अवस्था में दनियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया था. दिन के ग्यारह बजे हुई इस घटना के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई चिकित्सक नहीं था. इस कारण घायलों का प्राथमिक उपचार नहीं हो पाया. आनन-फानन में ड्यूटी पर तैनात एएनएम कुमारी , आशा व अन्य े उसे बेहतर इलाज हेतु एंबुलेंस से पटना ले गये. जहां इलाज के क्रम में जख्मी स्वर्ण व्यवसायी राजन कुमार वर्मा की मौत हो गयी और दीपू की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के डेढ़ घंटे के बाद दनियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक पहुंचे. इससे स्थानीय नागरिकों में अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध रोष देखा गया. इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सजर्न ने कार्रवाई की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement