– नशे में धुत पांच युवक पोस्टल पार्क चौराहे पर भिड़ गये क्यू मोबाइल के जवानों से – दो को पुलिस ने पकड़ा, थाना लाया तो उतर गया नशा, वे दोनों छात्र निकले संवाददाता, पटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क चौराहे पर शनिवार की देर रात लगभग दो बजे नशे में युवकों ने क्यू मोबाइल के दो जवानों से भिड़ गये. करीब पांच की संख्या में रहे युवकों ने हाथापाई भी कर ली, लेकिन क्यू मोबाइल के जवानों ने दो युवकों को पकड़ने में सफल रहा. थाने पर लाते ही दोनों का नशा उतर गया. एक युवक ने तो थाने में ही उलटी कर दिया. नशा उतरते ही दोनों माफी मांगने लगे. रविवार को दोनों का चरित्र सत्यापन किया गया, तो वे छात्र निकले. फिर बांड भरवाने के बाद और आगे से ऐसी हरकत न करने की हिदायत देते हुए दोनों को परिजनों के हवाले कर दिया गया. मालूम हो कि शनिवार की रात ही एसके पुरी थाना क्षेत्र में नशेबाजों ने क्यू मोबाइल के जवानों से पिस्टल छीनने का दुस्साहस किया था. इस दौरान उसका मोबाइल छीन कर सड़क पर फेंक दिया था. बाद में अन्य जवानों के आने के बाद लफंगे फरार हो गये थे.गश्ती के दौरान हुई घटनादरअसल शराब के नशे में धुत युवक पोस्टल पार्क पर हंगामा कर रहे थे. इसी बीच जक्कनपुर थाने में तैनात क्यू मोबाइल के दो जवान अपनी बाइक से गश्ती करने हुए वहां पहुंचे. उन दोनों जवानों ने जब युवकों को मना किया, तो वे सभी भिड़ गये. इस दौरान धक्का-मुक्की व हाथापाई भी हुई. जवानों ने दोनों को पकड़ लिया और फिर थाना लाया. इस संबंध में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है.
BREAKING NEWS
नशेबाज युवकों ने की जवानों से हाथापाई
– नशे में धुत पांच युवक पोस्टल पार्क चौराहे पर भिड़ गये क्यू मोबाइल के जवानों से – दो को पुलिस ने पकड़ा, थाना लाया तो उतर गया नशा, वे दोनों छात्र निकले संवाददाता, पटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क चौराहे पर शनिवार की देर रात लगभग दो बजे नशे में युवकों ने क्यू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement